New Delhi : कंगना तो रानी लक्ष्मीबाई की अवतार में आ गईं हैं। अपना ऑफिस तोड़े जाने के बाद कंगना रनौत मुम्बई पहुंची और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीधा चैलेंज कर डाला। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया- उद्धव ठाकरे तुमने मूवी माफिया के साथ मिलकर आज मेरा घर तोड़ा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। कंगना के इस खुली चुनौती के बाद महाराष्ट्र के पालिटकल सर्किल में भी सन्नाटा पसर गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी आज के पूरे घटनाक्रम पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कंगना के साथ ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी। उनकी पार्टी के नेता और सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज इस मसले पर अपना मुह नहीं खोला।
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/pbLleNulYa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/cpv0A1TJjy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/JVj3VN40x3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/9jPsCDYYrH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना के साथ जिस तरह की नाइंसाफी हुई है उस पर गुस्सा होना लाजमी था। कंगना ने वीडियो ट्वीट किया – उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, मूवी माफिया के साथ मिल कर मेरा घर तोड़ कर तूने बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है। हमेशा एक जैसा नहीं रहता। तूमने मुझ पर ऐहसान किया है। मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीता होगा। आज मैंने महसूस किया है। आज मैं अपने देश को वचन देती हूं कि न सिर्फ अयोध्या पर बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनऊंगी। और अब मैं देशवासियों को जगाऊंगी। उद्धव ठाकरे अच्छा किया जो मेरे साथ किया, क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद, जय महाराष्ट्रा।
कंगना के इस बयान से सनसनी फैल गई है। बता दें आज बीएमसी ने कंगना का 45 करोड़ की लागत से बना ऑफिस तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम में मुम्बई हाईकोर्ट का रुख भी सामने आ गया है। हाईकोर्ट ने दफ्तर में तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने का आदेश दिया है। बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया है। 10 सितंबर को हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी। इसके बाद सवाल यह है कि महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार जो रायता फैला है उसको समेटेगी कैसे? यही नहीं जो करोड़ों का नुकसान हुआ, जो मलबा फैला है उसको कैसे ढंका जायेगा।
हिम्मत कैसे तोड़ोगे?
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) September 9, 2020
Stay strong @KanganaTeam you have the inner strength to see you through the toughest of times #KanganaRanaut
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) September 9, 2020
कंगना का ऑफिस अवैध था या उसे डिमॉलिश करने का तरीका ?
क्योंकि हाई कोर्ट ने कार्रवाई को गलत माना और तत्काल रोक लगा दी।
पूरा एक्शन प्रतिशोध से ओत-प्रोत था।
लेकिन बदले की राजनीति की उम्र बहुत छोटी होती है।
कहीं एक ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरु हो जाए !#KanganaRanaut— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) September 9, 2020
What Happening In Maharashtra ❓
Shame On You Udhav Sonia Government 😠#DeathOfDemocracy
— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) September 9, 2020
Appalled as a Mumbaikar with the state of affairs in the economic capital of India.
Maharashtra is #COVID19’s ground zero. Instead of focusing on governance, we’re busy settling political scores.
Time for all parties to come together & set our priories right.
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) September 9, 2020
‘I have never threatened @KanganaTeam , I only expressed my anger at Mumbai being likened to POK, am not responsible for what action BMC takes.. matter is over for me, Kangana is welcome to live in Mumbai.. @rautsanjay61 tells me.. @IndiaToday
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 9, 2020
ऐसी पूरी संभावना बन गई है कि इस मलबे में ही शिवसेना कहीं न दब जाये। क्योंकि शिवसेना की उद्धव सरकार जो अभी कर रही है वो इमोशनल राजनीति, बदले की राजनीति है लेकिन इस मामले में पब्लिक इमोशन्स कंगना के पक्ष में नजर आ रहे हैं।