सड़क-2 : 10 घंटे में 27 लाख डिसलाइक, कंगना बोलीं- पाकिस्तानी दलाल भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा

New Delhi : सड़क-2 का ट्रेलर देख जितने लोग खुश हुये हैं उतने ही भड़क भी रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही घंटों में 27 लाख से अधिक लोगों ने इस ट्रेलर को डिसलाइक कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है। ये एक ऐतिहासिक प्रतिक्रिया है लोगों की तरफ से। जिस तेजी से लोग ट्रेलर देख रहे हैं उसी तेजी से नापसंद कर रहे हैं। ट‍्विटर पर सड़क ट्रेंड तो कर रही है लेकिन गलत वजहों से। इधर कंगना रनौत ने भी इस फिल्म पर अपना गुस्सा उतारा है। अभी तक नेपोकिड‍्स का झंडा बुलंद कर रहीं कंगना ने अब इस फिल्म हिंदू विरोधी करार दिया है और महेश भट‍्ट को पाकिस्तानी दलाल।

सड़क-2 का ट्रेलर 10 घंटे में 58 लाख लोगों ने देखा है और करीब 50 फीसदी दर्शकों ने इसे नकार दिया है। 27 लाख से अधिक लोगों ने इसके डिसलाइक बटन को दबाया है जो बता रहा है कि सड़क-2 को लोगों ने मुहिम चलाकर सड़क पर ही रौंद डाला है। फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट ने एक डायलॉग बोला है- इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है। इसे लोगों ने पसंद नहीं किया है। कंगना रनौत ने इसी डायलॉग पर निशाना साधते हुये महेश भट्ट को पाकिस्तानी दलाल कह दिया है।
दरअसल इस सीन में आलिया भट्ट एक तांत्रिक की पोस्टर को आग लगता देख रही होती हैं। वह कहती हैं – इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है। इसपर सोशल मीडिया पर आलिया और महेश भट‍्ट ट्रोल होने लगे हैं। लोगों को इस डायलॉग ने आहत पहुंचाई है। इसपर एक फिल्म क्रिटिक ने लिखा है- ट्रेलर में एक सीन में आलिया भट्ट डायलॉग बोलती नजर आईं कि इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है, एक बार के लिए इस डायलॉग से शब्द गुरु को हटा दीजिए और उसकी जगह मॉल्वी या पादरी इस्तेमाल करिये। मिस्टर भट्ट आप इसे कर सकते हैं। कोई चर्चा नहीं सिर्फ आपको यह शब्द रिप्लेस करना है और ट्रेलर को दोबारा लॉन्च करना है। आपसे मैं ज्यादा कुछ नहीं मांग रहा हूं।

इस ट‍्वीट को कंगना रनौत ने रीट्वीट करते हुये लिखा- आपने बहुत अच्छा पहचाना है। क्या ये गुरु को मॉल्वी से रिप्लेस कर सकते हैं? और कैलाश कांड को मक्का कांड से? क्या साधु लिंचिंग का इन पूर्वाग्रहों से कोई लेना-देना है? पाकिस्तानी दलाल क्यों धार्मिक भवानाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं और घृणा फैला रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *