निजामुद्दीन मरकज से बाहर निकलते अनुयायी

योगीराज : लखनऊ में छिपे तबलीगी जमात के सैकड़ों मुस्लिम विदेशियों पर FIR, छिपानेवाले भी नपे

New Delhi : निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वालों के खिलाफ अब शिकंजा कसने लगा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छिपे सैकड़ों विदेशियों के खिलाफ वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि इन सभी नागरिकों को डिपोर्ट करने के बारे में दूतावास को जानकारी दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा विदेशियों ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जोकि उनके वीजा नियमों का उल्लंघन है। इस बारे में यूपी पुलिस ने 23 एफ’ आई’आर दर्ज की है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक, इन सभी को इनके देश भेजा जाएगा। इस बारे में दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है।
लखनऊ में 23 विदेशी नागरिकों को छिपाने वाले मुस्लिम संगठनों के खिलाफ भी एफ आई’आर दर्ज की गई है। यह एफ आई’आर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने, विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी छिपाने और टूरिस्ट वीजा पर आने के बाद धार्मिक गतिविधियों मे हिस्सा लेने के आरोप में दर्ज की गई है। पूरे उत्तर प्रदेश में इस जमात में शामिल होने के बाद धर्म का प्रचार करनेवाले 595 लोगों की पहचान की गई है। सब पर कार्रवाई होगी।
तबलीगी जमात का निजामुद्दीन मरकज भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे बड़े कैरियर के रूप में उभरा है। यहां मार्च में हुए जलसे में हिस्सा आए तमाम लोगों के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है। इस बीच भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 1900 के पार पहुंच चुका है। इस घातक वायरस से देश में अकेले बुधवार को 450 से ज्यादा नए केस सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *