सोनू सूद से प्रभावित हो कई लोग प्रवासियों को बसों से भेजने लगे घर, नोएडा-जालंधर से 2 हजार को भेजा

New Delhi : गरीबों के मसीहा और सुपरमैन सोनू सूद के नेक काम से प्रभावित होकर कई लोग प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने में मदद के लिये आगे आये हैं। नोएडा, दिल्ली और जालंधर से तीन ऐसे मामले आये हैं, जिनमें तीन अगल-अलग लोगों ने अपने पॉकेट से पैसे खर्च कर बसों से 2000 से अधिक प्रवासियों को बिहार और झारखंड उनके घर तक भेजा है। जलांधर के एक जूता फैक्ट्री मालिक अभी तक वह 800 श्रमिकों को उनके घर जाने में मदद कर चुके हैं। 32 साल के रमन कुमार ने अपने पिता राकेश कुमार और दोस्त रविंदर भारद्वाज की मदद से प्रवासी मज़दूरों के उनके घर तक पहुंचा चुके हैं।

 

लॉकडाउन के कारण रमन कुमार का व्यापार बंद पड़ा हुआ है। उन्हें तगड़ा नुक्सान हुआ है। बावजूद इसके मज़दूरों की मदद के लिए उनका आगे आना वाकई प्रशंसनीय है। रमन ने न सिर्फ़ अपने यहां काम करने वाले 90 प्रतिशत लोगों को अपने घर भेजा। बल्कि राजमार्गों और सड़कों पर जाकर उन्होंने मजदूरों को हजारों किलोमीटर पैदल न चलने के लिए राजी किया। उनके खाने-पीने का इंतजाम किया। रमन ने उनके घर पहुंचने के लिए परिवहन की व्यवस्था भी की। हर दिन वो मजदूरों को अपने निकटतम स्क्रीनिंग केंद्रों पर ले जाते हैं। अभी भी जो लोग घर नहीं जा सकें हैं उनके रहने और खाने का पूरा इंतजाम रमन ने कर रखा है। आगे भी वह अपना यह काम जारी रखना चाहते हैं। दैनिक ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक रमन कहते हैं कि अगर उनके पास अधिक पैसा होता तो वो जालंधर में मज़दूरों की और मदद करना चाहते हैं।

 

इसी तरह दिल्ली अभिषेक दत्त ने कस्तूरबा नगर समेत दिल्ली के कई अन्य क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की। करीब 14 बसों के जरिए 400 से ज्यादा मजदूरों को उनके घर भेजा गया। ये सभी प्रवासी मजदूर बिहार के बेगूसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीवान और यूपी के रायबरेली और मध्यप्रदेश के दमोह और छतरपुर जिलों के रहने वाले थे। इस काम में समाजसेविका सोनाली नंदा ने भी सहयोग किया। अभिषेक दत्त ने बताया कि ये सभी मजदूर 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से ही दिल्ली में फंसे हुए थे। ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के स्क्रीनिंग सेंटर में इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें बसों से भेजा गया। उन्हें रास्ते के लिए खाना और पानी व मास्क आदि भी मुहैया कराए गए। प्रवासी मजदूरों के अलावा इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे, जो अपने किसी बीमारी परिजन या रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए दिल्ली आये थे और यहीं फंसे रह गए थे।

 

इधर अब मजदूरों को घर भेजने में सोनू उनके ट्रेन का सहारा भी ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 31 मई की रात सोनू सूद को ठाणे स्टेशन पर देखा गया था। यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में 800 से ज्यादा मजदूर रवाना हुए जिन्हें सोनू सूद पहले बस से भेजने वाले थे। ये मजदूर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के रहने वाले हैं। सोनू के साथ प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में मदद कर रहीं नीति गोयल ने बताया कि पहले इन मजदूरों को बसों से भेजा जाने वाला था लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा होने के बाद इन्हें ट्रेन से भेजा गया। इन मजदूरों का यात्रा खर्च भी भारतीय रेलवे ने उठाया है।

 

बता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले हजारों मजदूरों को मुंबई से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने के अलावा केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर भी पहुंचाया था। पिछले दिनों में सोनू सूद के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *