ऑटो ड्राइवर का होनहार बेटा- वेटर का काम किया और पहले प्रयास में बना देश का सबसे युवा IAS

New Delhi : आज हम आपको देश के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे, जिनका नाम है अंसार शेेख। अंसार शेख ने 21 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। सबसे कठिन समझी जाने वाली सरकारी परीक्षा जिसे कई बार 5-5 सालों तक कई विद्यार्थी क्लियर नहीं कर पाते उस परीक्षा को अंसार शेख ने पहली ही बार में क्लियर कर लिया था। उनकी इस सफलता से लगता है कि उनके पास परिवार और शिक्षकों का कितना डेडीकेशन होगा, सभी उन्हें सपोर्ट करते होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

वो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसमें अभी तक कोई सरकारी नौकरी भी नहीं पा सका है। यहां तक कि उनके घर वालों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर उनसे पढाई छोड़ कमाने तक को कह दिया था। लेकिन अंसार शेख को अपन आप पर भरोसा था जिसके दम पर उन्होंने हर समस्या से पार पाया और इतिहार रच दिया।
अंसार शेख महाराष्ट्र के जालान के रहने वाले हैं। सबसे कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा जब उन्होंने पास की तो वो सबकी नजरों में आए। तब उन्होंने खुद अपने परिवार के बारे में बताते हुए कहा कि पिता ने तीन शादिया की थी। उनकी दूसरी बीवी के बेटे हैं अंसार। आर्थिक तंगी और रूढिवादी सोच में जकड़े परिवार ने अंसार की बहनों की शादी बेहद कम उम्र में कर दी।

उस वक्त उनकी उम्र 14-15 साल थी। उनके पिता उनकी मां के साथ मार पिटाई भी करते थे। बड़े अस्थिर माहौल में अंसार ने सरकारी स्कूल से जैसे-तैसे दसवीं पास की। इसके बाद पिता ने उनसे कहा कि अब पढ़ाई छोड़ कर घर के लिए कमाना शुरू करो लेकिन अंसार के स्कूल टीचर को जब ये बात पता चली तो उन्होंने पिता को समझाया कि बेटा बेहद होशियार है, इसे कम से कम 12वीं तक पढ़ा लीजिए।
11वीं 12वीं में छोटा मोटा काम करने के साथ अंसार ने जमकर पढ़ाई की। जब उन्होंने 12वीं 91 प्रतिशत से पास की तो घर वालों को भी गर्व महसूस हुआ और बेटे को आगे पढ़ाई में सहयोग करने लगे। इसके बाद अंसार ने पॉलिटीकल साइंस में 73 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद अंसार होटल में कभी वेटर के रूप में तो कभी सेल्स मैन के रूप में काम करते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गए। महाराष्ट्र पीसीएस की परीक्षा भी उन्होंने दी लेकिन वो उसे पास न कर सके।

लेकिन इसके बाद उन्होंने 2015 में 21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा दी। पॉलिटकल साइंस विषय के दम पर ही उन्होंने ये परीक्षा पहले प्रयास में ही पास कर ली। जब उनके घरवालों को ये खबर मिली तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। उन्होंने पूरे देश में यूपीएससी परीक्षा में 361वीं रैंक लाकर देश को सबसे कम उम्र का आईएएस ऑफिसर दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *