New Delhi : आज जब कॉमेडी की बात होती है तो सबकी जबान पहला नाम कपिल शर्मा का ही होता है। जैसे वो भारत में कॉमेडी के पर्याय बन गए हों, और हो भी क्यों न उनका कॉमेडी शो आज भी सबसे ज्यादा देेखे जाने वाले शो में गिना जाता है। देश में उनकी पॉपुलेरिटी को इस तरह समझा जा सकता है कि देश भर में कोई भी कॉमेडियन उनकी टक्कर का कॉमेडी शो नहीं खड़ा कर पाया है। यही नहीं कपिल शर्मा अपने शो में उन लोगों को काम दे रहे हैं जो कभी किसी शो में उनके जज हुआ करते थे या उनके साथी रहे। आज सोशल मीडिया का दौर है यहां आपने कइयों को रातों रात हिट होते हुए देखा होगा। लेकिन कपिल की जिंदगी में ये रातों रात नहीं हुआ।
His journey is so inspiring to not only me but millions of people.. 😇
His life journey, a roller-coaster ride of struggle, success, happiness…
You are my role model @KapilSharmaK9 😇
Keep inspiring us❤️#KapilSharma #MyIdol pic.twitter.com/g8jX43z8qE— 𝑹𝒖𝒕𝒖𝒋𝒂🦋💫 (@rutuja_13) February 1, 2018
@kapilsharmak9 Ur commitment 2"FIRANGI" Is really vry amzing nd sincere. It is d symbol of ur innovative thinking nd excellency.
the candle be ur pain or struggle nd its light be ur success Which is brighter tn d stars💫 @Nand20Ahuja
WISHING U 2 MONTHS OF🇬🇧FIRANGI🇬🇧 pic.twitter.com/6uzA1DayQv— Kapil's Enchantment (@Kapilism_K9) January 31, 2018
#KapilSharma: How a police constable's son became TV's most loved comedian@KapilSharmaK9 #MiddayBollywood #BollywoodCelebs #middayEntertainmentNews https://t.co/5wJgBdxukn
— Mid Day (@mid_day) December 11, 2018
Online TRP Report: The Kapil Sharma Show grabs number one spot, Ishqbaaaz struggles; check out the full list- https://t.co/z0xzFpCu43 #TheKapilSharmaShow #Ishqbaaaz #KasautiiZindagiiKay2 @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/JHwDFrYSvE
— Pinkvilla Telly (@PinkvillaTelly) January 16, 2019
कपिल नाम का एक लड़का जो कभी शादी पार्टियों में या स्कूल कॉलेज के फंक्शन में कॉमेडी करता था उसे कपिल शर्मा बनने और एक कॉमेडी आईकॉन बनाने के पीछे खुद उनकी मेहनत रही है। उनके लिए इस इंडस्ट्री में कोई गॉ़ड फादर नहीं था।
कपिल मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं, यहीं उनकी शुरूआती शिक्षा से लेकर अपनी कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी की। यहीं पर ही उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। मां गृहणी थीं तो घर की आमदनी का स्रोत पिता ही थे। सबकुछ ठीक ही चल रहा था कि 1997 में उनके पिता को केंसर होने का पता चला। पिता के ईलाज में घर की सारी सेविंग्स जाती रही लेकिन 2004 में उनके पिता का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। कपिल आज भी इस बात का अफसोस अपने दिल में रखते हैं कि उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने पिता का इलाज किसी प्राईवेट हॉस्पीटल में करा पाते। जब पिता का निधन हुआ तब कपिल कॉलेज में थे और अपनी पढ़ाई कर रहे थे। कपिल ने अपनी पढ़ाई और अपने खर्च के लिए 10वीं कक्षा से ही कमाना शुरू कर दिया था। वो खुद बताते हैं कि उन्होंने टेलीफोन बूथ पर अपनी पहली नौकरी की तब वो 10वीं में पढ़ा करते थे। इसके साथ ही वो रात में जगराते भी करते जहां से गुजारे भर का इंतजाम आराम से कर लेते थे।
कपिल नें अपनी ग्रेजुएशन अमृतसर के हिन्दू कॉलेज से की है। जब वो कॉलेज में तभी से उन्होंने थियेटर करना शुरू कर दिया था। वो अपनी एक्टिंग के दम पर कई कॉलेज में अपनी पहचान बना चुके थे। इसी दौरान उनके पिता की तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी। परिवार में आर्थिक तंगी का दौर शुरू हो गया। ये देखते हुए कपिल ने एक्टिंग को प्रोफेशन के रूप में चुनने के लिए थिएटर का कोर्स किया लेकिन जब कपिल इस कोर्स की फीस नहीं भर पाए तो उन्हें कोर्स को बीच में ही छोड़ना पड़ा। इस समय तक वो कई कॉलेज में अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हो गए थे तो उन्हें कॉलेज में थियेटर और कॉमेडी करने के लिए कुछ पैसे मिलते रहते। ये पैसे कपिल के लिए तो ठीक थे लेकिन अब वो परिवार के बारे में भी सोच रहे थे। इसे देखते हुए उन्होंने थियेटर को सिखाना शुरू कर दिया। यहीं से उनकी अभिनय और कॉमेडी की आर्ट निखरी। कपिल अपने जीवन में इन दिनों को वरदान की तरह मानते हैं क्योंकि यहां से उन्होंने काफी कुछ सीखा। एक्टिंग सिखाने से उनमें इतना आत्मविश्वास आ गया कि वो अब अपने आपको उस समय के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘लाफ्टर चैलेंज’ में देखना चाहते थे।
1st Picture : Shows the Struggle Of @KapilSharmaK9
2nd Picture : Shows the Success Of #KapilSharma #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/VjP0BcuJsP— Kapil FC Delhi ❤️ (@KapilFansDelhi) September 19, 2019
A Successful Person Has Many Flavours of Struggle In His Life & @TripathiiPankaj Is a Highlighting Example For This!!♥️#TheKapilSharmaShow @KapilSharmaK9 @ayushmannk @kritisanon @RajkummarRao @sherryontopp pic.twitter.com/bN4Q03sB3Y
— The Kapil Sharma Show™ | TKSS Fans | (@TKSS2FANS) June 2, 2020
@KapilSharmaK9
Comedian
Singer
Writer
Producer
First love Is Singing But Become Indian Most Loved Comedian.
The Journey Of #KapilSharma Is Not Easy At all.
It's Journey Of Lots Of Struggle,Hardwork,And His Dedication Towards His Work.#KapilSharmaInsipirationForMillions— Kapil FC Delhi ❤️ (@KapilFansDelhi) May 2, 2019
Success Of @KapilSharmaK9 Is Inspiration For Millions,If You Don't Respect His Talent,But Please Respect His Struggle.
First Salary Is ₹1500 For Working In Printing Mill.
Now Kapil Charge ₹70-80 lakhs Per Episode.Self Made Star #KapilSharma ❤️#TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/oKvd6g7pib
— Kapil FC Delhi ❤️ (@KapilFansDelhi) August 6, 2019
अब वो बस किसी तरह से ‘लाफ्टर चैलेंज’ में भाग लेना चाहते हैं, तो उन्होंने ऑडिशन के अवसरों की तलाश शुरू कर दी। वह अमृतसर में ऑडिशन के लिए गए लेकिन रिजेक्ट कर दिए गए। लेकिन यहां उनके एक बचपन के दोस्त का सिलेक्शन हो गया। जिसके बाद उन्होंने सोच लिया कि अगर वो जा सकता है तो मैं क्यों नहीं। इसके बाद वे दिल्ली में आयोजित ऑडिशन के लिए गए जहाँ उनका चयन हुआ। ऑडिशन को मंजूरी देने के बाद, उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें वर्ष 2007 में ‘लाफ्टर चैलेंज’ का विजेता घोषित किया गया। कपिल को पता था कि यह सिर्फ एक शुरुआत थी और इसलिए, उन्होंने जितने भी शो किए, उतने ही शो का हिस्सा बनने का फैसला किया । उनके रास्ते में आए तमाम मौकों में से एक, ‘कॉमेडी सर्कस’ भी था, जो उस समय एक हिट कॉमेडी शो था। उन्होंने शो में इतनी पॉपुलेरिटी हासिल कर ली कि लोग कॉमेडी सर्कस को सिर्फ कपिल के एक्ट के लिए ही देखते थे।
वो कॉमेडी सर्कस में लगातार 6 बार विजेता बने। कपिल अभी भी संतुष्ट नहीं थे और आगे के बारे में सोच रहे थे। उनकी कला की पहचान अब लोगों में हो चुकी थी। उन्होंने कॉमेडी सर्कस से जितना भी पैसा कमाया सारा पैसा अपने प्रोडक्शन हाउस ‘K9 प्रोडक्शंस’ को बनाने में लगा डाला। इसके बाद कलर्स चैनल के सहयोग से, उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो लॉन्च किया। जल्द ही, यह शो सफल हो गया और अपार लोकप्रियता हासिल की। कपिल जिन सुपरस्टार से मिलकर मात्र एक फोटो खिंचाने का सपाना रखते थे वही सुपरस्टार अब खुद कपिल के शो में आने लगे। लगभग हर बड़े सुपरस्टार ने इस शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, चाहे वह अमिताभ बच्चन हों या शाहरुख खान।
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
Three superbly mad talented people @sonunigam @TheFarahKhan n @The_AnuMalik r reuniting after 12 years.. waiting for #indianidol #tkss 9 pm pic.twitter.com/4w1jzo93hH
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 18, 2016
Part 1
Struggle of a comedian @rajivthakur007 😍👐😂 @KapilSharmaK9 @haanjichandan #Tkss pic.twitter.com/5O89fNqwtk— Gαяιмα 🙈🙉🙊 (@KAPricorn_Gari) March 23, 2019
@KapilSharmaK9 sir ur acting awesome .your personality mast …and you are inspiring .ilove u sir.. I think hearts beats for u. we your fan indeed are unknown to all your struggle and life but we can say sir mast hoh aap ….yein dil ki yeh dua hein kabhi aap sey mil paye.hum pic.twitter.com/VBc5EYPpYe
— suzan (@su_zan77) March 29, 2019
इसके बाद तो कपिल कॉमेडी के आईकॉ़न बनकर उभरे। कपिल में हंसाने और हाजिर जवाबी की कला है जिसने उनको आम से खास बना दिया। लेकिन यहां उनकी मुसीबतें नहीं थमी उनके शो पर आग लगने के बाद सब कुछ बर्बाद हो गया जिसे कपिल ने फिर खड़ा किया। इसके बाद उनके अपने ही साथी सुनील ग्रोवर से मतभेद हुए और वो इस शो से अलग हो गए। उनके अलग होने के बाद लोगों ने सोचा कि अब शो नहीं चलेगा लेकिन कपिल अपने दम पर शो को पुरानी जैसी प्रशिद्धि पर लेकर आए।