महाराष्ट्र के गृहमंत्री का तंज- अब CBI तो बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत केस की सच्चाई क्या है ?

New Delhi : सुशांत प्रकरण में अभी तक सीबीआई धारा 302 नहीं जोड़ सकी है। ऐसे में कल तक सारे सवालों पर मुंह छिपाकर घूमनेवाले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र की भाजपा सरकार और सीबीआई पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सुशांत मामले में मुम्बई पुलिस अच्छा काम कर रही थी लेकिन पॉलिटकल खेल में सीबीआई को जांच का जिम्मा दे दिया गया। अब सीबीआई को इतने दिन बाद यह तो बताना ही चाहिये कि आखिर सुशांत के साथ क्या हुआ था? अनिल देशमुख के इस तंज से साफ है कि सीबीआई को इस मामले में कुछ भी ठोस हाथ नहीं लगा है।

एक तरफ महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सुशांत केस में सीबीआई पर तंज कसा है तो दूसरी तरफ मीडिया में रिपोर्टस आ रही है कि सोमवार तक सुशांत प्रकरण में एक नया मोड़ आयेगा। इस मामले की सेक्शन 302 के तहत जांच शुरू होगी। जांच का आधार एम्स की रिपोर्ट होगी। यही नहीं सुशांत के रूम मेट सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज को सरकारी गवाह बनाये जाने की कोशिश हो रही है। अगले हफ्ते दोनों को सीबीआई पूछताछ के लिये बुलायेगी और अगर जरूरत हुई तो उनको हिरासत में भी लिया जायेगा।
यही नहीं मीडिया में इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि 14 जून को हादसे के पहले 13 जून की रात में जो पार्टी हुई थी उसमें रिया चक्रवर्ती भी मौजूद थीं और रात में रिया को घर छोड़ने के लिये सुशांत ही गये थे। रिपब्लिक न्यूज चैनल ने एक चश्मदीद और एक वकील के हवाले से इस रिपोर्ट की पुष्टि की है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्टस में सिद्धार्थ पिठानी के हवाले से कहा गया है कि 13 जून को रिया सुशांत की पार्टी में नहीं थीं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सुशांत प्रकरण में सबकुछ किया धरा उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का ही है। बहरहाल सीबीआई इस मामले में साक्ष्य जुटाने में लगे हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *