New Delhi : सुशांत प्रकरण में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले रिया ने एनसीबी के सामने पूरे बॉलीवुड की ऐसी-तैसी कर दी है। रिया ने आज 8 सितंबर मंगलवार को करीब 25 बॉलीवुड पर्सनैलिटी के नाम लिये। इनमें बॉलीवुड के ए कैटेगरी से लेकर सी कैटेगरी तक के एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शामिल हैं। रिया के इस बयान से बॉलीवुड हिल गया है। महाराष्ट्र सरकार भी सकते में आ गई है। विधानसभा में तो हालात ऐसे बन गये कि सारे मुद्दे दरकिनार कर सिर्फ रिया चक्रवर्ती और कंगना रनौत पर ही चर्चा हुई। विधानसभा से बाहर निकले गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद् में यह मसला उठाया और सरकार ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है।
#Breaking | B-town drug cartel expose explodes: TIMES NOW accesses explosive NCB dossier. 25 top B-town celebrities are under the lens & summons to be given in the next 10 days.
Details by TIMES NOW's Siddhant. pic.twitter.com/hHUGdV8xOv
— TIMES NOW (@TimesNow) September 8, 2020
Breaking now: Rhea Chakraborty arrested by NCB on charges of drug procurement and consumption. So what CBI, ED, Bihar police could not do, NCB has done.. 🙏
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 8, 2020
#BREAKING on #RheaArrested | Rhea Chakraborty arrested by the NCB after 3 days of interrogation, to be taken for a medical test.
Watch here – https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/HlGx95aEtl
— Republic (@republic) September 8, 2020
रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार https://t.co/RqnjIQnJk9
— Zee News (@ZeeNews) September 8, 2020
अनिल देशमुख ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा- शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत पर आरोप लगाये थे। इन आरोपों को दरकिनार नहीं किया जा सकता। पुलिस को मामले की तफ्तीश करने को कहा गया है। इससे पहले कंगना का ऑफिस भी बंद करा दिया गया है। बीएमसी ने आज सुबह कंगना के ऑफिस पर इस आशय का नोटिस चस्पा किया। सबसे हैरत वाली बात यह है कि रिया ने सुशांत के सारे बॉलीवुड फ्रेंड्स काम नाम अपने बयान में लिया है। इस बयान को लेकर उनको देर रात बांद्रा थाने में ज्ञान प्राप्त होने की बात कही जा रही है।
रिया चक्रवर्ती के बयान के बाद एनसीबी ने एक डोजियर तैयार किया है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 10 से 15 दिनों के बीच बॉलीवुड के उन सारे सेलेब्रिटी को एनसीबी तलब करेगी जिसका नाम रिया चक्रवर्ती ने लिया है। इधर रिया चक्रवर्ती को वीआईपी ट्रीटमेंट देकर मुम्बई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार आम लोगों की आंखों पर चढ़ती जा रही है। आम लोगों में सुशांत को लेकर इमोशन्स इतने हाई हैं लेकिन मुम्बई पुलिस की हालत ऐसी हो गई है कि उसके जवान मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की कार का दरवाजा खोलते-बंद करते हैं। यही नहीं रिया आते-जाते पुलिसवालों को निर्देशित भी करती जाती है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि उसको ताकत कहां से मिल रही है? राज्य सरकार से डायरेक्ट या किसी बड़े अफसर से।
Rhea is drunker too and in unconscious ness she said what is her real business….#विषकन्या_रिया_चक्रवर्ती#संजय_राऊत_माफी_मांगो#RheaMalignsSSRFamily#UnitedForSSRJustice#IndiaForKangana#ArnabGoswamiIsPrideOfIndia
— Aj Style (@Aj96128519) September 8, 2020
Process underway for Narcotics Control Bureau (NCB) to arrest Rhea Chakraborty in drug case related to #SushantSinghRajput's death probe.
— ANI (@ANI) September 8, 2020
Rhea Chakraborty ARRESTED by NCB in drugs probe after Showik, Miranda #RheaChakraborty pic.twitter.com/KBTUBd99Lo
— India TV (@indiatvnews) September 8, 2020
हालांकि अगर मौजूदा परिस्थतियों को देखा जाये तो ऐसा साफ होता दिख रहा है कि पहले सुशांत प्रकरण में और अब रिया चक्रवर्ती के आवभगत में मुम्बई पुलिस के जवान वही कर रहे हैं जो मुख्यमंत्री के यहां से निर्देशित हो रहा है। क्योंकि किसी कैबिनेट मिनिस्टर में भी ऐसी हैसियत नहीं कि वो सरकार की किरकिरी करा कर किसी एक्ट्रेस की इतनी आवभगत करा सके। बड़े-बड़े बुद्धीजीवी और सेलेब्रिटी उनके पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। उनकी खैर मखदम में लगे हैं। इस बीच मुम्बई पुलिस का हाल ये हो गया है कि 7 सितंबर को एनसीबी की पूछताछ के बाद शाम में रिया सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई। शाम में करीब 7 बजे रिया वहां पहुंची और रात 1 बजे थाने से निकली।
करीब 6 घंटे वो थाने में रहीं। इस बीच सुशांत के पिता के एडवोकेट विकास सिंह ने 8 सितंबर मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेन्स कर कहा कि ऐसा लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर हो गया है। मुख्य आरोपी की इतनी आवभगत कैसे की जा सकती है? उन्होंने कहा- रिया को खुश करने के लिये मुम्बई पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है।
रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज https://t.co/6m9Ns1Raov
— BBC News Hindi (@BBCHindi) September 8, 2020
#RheaArrested | NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार, जल्द होगा मेडिकल टेस्ट https://t.co/Ytvf6FAQYv
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) September 8, 2020
I am more than happy to oblige @MumbaiPolice @AnilDeshmukhNCP please do my drug tests investigate my call records if you find any links to drug peddlers ever I will accept my mistake and leave Mumbai forever, looking forward to meet you 🙂 https://t.co/gs3DwcIOvP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 8, 2020
सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्पष्ट है कि सुशांत प्रकरण से जुड़े सभी साक्ष्य बिदुओं की जांच सीबीआई ही करेगी। कोई दूसरी एजेंसी नहीं करेगी। फिर भी मुम्बई पुलिस की यह कार्रवाई और रिया का पुलिस स्टेशन में 6 घंटे तक बैठे रहना साबित करता है कि मुम्बई पुलिस किसी भी तरह रिया को खुश करना चाहती है।