जब मिड-डे मील बनाकर 1500 रुपये महीने की सैलरी कमाने वाली बबिता ने KBC में जीते 1 करोड़

New Delhi : सनोज राज ने एक करोड़ जीतकर सनसनी फैला दी थी। पिछले साल सितंबर के महीने में। उनके जरिये कौन बनेगा करोड़पति-11 को अपना पहला करोड़पत‍ि मिल गया था। सनोज राज ने सबको चौंका दिया था। फिर कुछ दिनों के बाद ही कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 को अपना दूसरा करोड़पत‍ि भी मिला। नाम था बब‍िता। अगर आप सर्च करेंगे तो अलग-अलग जगह पर बबिता का वीडियो आपको दिख जायेगा। अब जब अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीजन की शुरुआत करनेवाले हैं तो पुरानी यादें भी ताजा कर लेना जरूरी है। खासकर करोड़पतियों के संघर्ष की यादें।

बबिता के करोड़पति बनने के वीडियो में बब‍िता के करोड़पत‍ि बनने के सफर की एक झलक दिखाई गई है। बबिता अमरावती की रहने वाली हैं। बबिता का जीवन संघर्षों से भरा है, इस बात का अंदाजा बबिता के एक जवाब से लगाया जा सकता है। दरअसल अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि तनख्वाह कितनी मिलती है आपको? इस सवाल के जवाब में बब‍िता मुस्कुराते हुए कहती हैं कि 1500 रुपये। ये सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान होते हुये कहते हैं, महज 1500 रुपये।
अपने बारे में बब‍िता बताती हैं कि मैं स्कूल में ख‍िचड़ी बनाने का काम करती हूं। बच्चों को मेरी बनाई ख‍िचड़ी बहुत पसंद आती है। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये वीडियो में बब‍िता की जिंदगी की झलक दिखाई गई है। जहां वो बच्चों के लिये स्कूल में ख‍िचड़ी बनाते हुये नजर आ रही हैं। फिर हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन संग बैठीं बब‍िता के 1 करोड़ जीतने की अमिताभ घोषणा करते हैं। कौन बनेगा करोड़पत‍ि में अब तक ऐसे बहुत से लोग आये हैं, जो दूसरों के लिये प्रेरणा हैं। बब‍िता ने भी ये नजीर पेश की है कि हालात कैसे भी रहें, इंसान का जज्बा उसे मजबूत बनाता है।

शो के दौरान अमिताभ ने बबीता की उस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया, जिसके लिए वे केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब रहीं। दरअसल बबीता के पूरे परिवार में केवल एक ही मोबाइल फोन था, बबीता के पास अपना फोन नहीं था। अमिताभ ने उन्हें बीच शो में एक फोन गिफ्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *