New Delhi : इंडियन टीम के पूर्व सदस्य और क्रिकेटर Yuvraj Singh कोरोना आपदा के खिलाफ लड़ाई में अपना बराबर योगदान दे रहे हैं। स्टार क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख रुपये का आर्थिक योगदान दिया था। युवराज अब एक बार फिर से कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं। उन्होंने दिल्ली राज्य को 15000 N95 मास्क भेजे हैं।
Healthcare professionals are the true #heroes in the fight against #Covid_19!
Team @YOUWECAN, @ihsmarkit & I are honoured to support @ArvindKejriwal & @msisodia by sending 15,000 #N95masks for #HealthcareHeroes in Delhi
Thank you @IHSMarkit @himanshus_tweet for this initiative pic.twitter.com/qgihjgv1PD
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 18, 2020
उन्होंने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सच्चे हीरो हैं। मैं और हमारी संस्था ‘युवीकैन’ इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का समर्थन करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उन्हें 15 हजार N95 मास्क भेज रहे हैं। युवराज सिंह की इस मदद के लिए अरविंद केजरीवाल ने उनकी तारीफ कर आभार जताया है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवराज सिंह के ट्वीट को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है – युवराज जी, दिल्ली आपके इस उदार योगदान के लिए आपकी बहुत आभारी है। कैंसर जैसी बीमारी पर आपकी उल्लेखनीय जीत एक प्रेरणा है, खासकर इस समय में। हम सब साथ मिलकर कोरोना को जरूर हराएंगे।
Yuvraj ji, Delhi is very grateful to you for this generous contribution. Your remarkable victory over cancer is an inspiration, especially in these times. Together, we shall overcome. https://t.co/5qNf3lWJz6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 18, 2020
कोरोना वायरस से लड़ने में युवराज ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटर आगे आए हैं। उनके साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह भी इस लड़ाई में उनके साथ हैं। उन्होंने जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने का इंतजाम कराया था। हरभजन ने कहा, भगवान के आशीर्वाद से गीता और मैं जालंधर में रहने वाले 5000 परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प लेते हैं।