युवराज ने 15000 N-95 मास्क दिल्ली को दिये, केजरीवाल ने कहा – आप हमारी इन्स्पीरेशन हैं

New Delhi : इंडियन टीम के पूर्व सदस्य और क्रिकेटर Yuvraj Singh कोरोना आपदा के खिलाफ लड़ाई में अपना बराबर योगदान दे रहे हैं। स्टार क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख रुपये का आर्थिक योगदान दिया था। युवराज अब एक बार फिर से कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं। उन्होंने दिल्ली राज्य को 15000 N95 मास्क भेजे हैं।

उन्होंने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सच्चे हीरो हैं। मैं और हमारी संस्था ‘युवीकैन’ इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का समर्थन करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उन्हें 15 हजार N95 मास्क भेज रहे हैं। युवराज सिंह की इस मदद के लिए अरविंद केजरीवाल ने उनकी तारीफ कर आभार जताया है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवराज सिंह के ट्वीट को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है – युवराज जी, दिल्ली आपके इस उदार योगदान के लिए आपकी बहुत आभारी है। कैंसर जैसी बीमारी पर आपकी उल्लेखनीय जीत एक प्रेरणा है, खासकर इस समय में। हम सब साथ मिलकर कोरोना को जरूर हराएंगे।

कोरोना वायरस से लड़ने में युवराज ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटर आगे आए हैं। उनके साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह भी इस लड़ाई में उनके साथ हैं। उन्होंने जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने का इंतजाम कराया था। हरभजन ने कहा, भगवान के आशीर्वाद से गीता और मैं जालंधर में रहने वाले 5000 परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *