निजामुद्दीन मरकज से बाहर आते जमाती और इनसेट में इनका नेता मौलाना साद

दिल्ली के 63, यूपी के 59, असम के 91 फीसदी मामलों का लिंक तबलीगी जमात से

New Delhi : देश में कोरोना वायरस के मामलों में 30 फीसदी भागीदारी निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के लिंक्स की है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 14,378 केस सामने आए हैं जिनमें से 4,291 मामले अकेले तबलीगी जमात के आयोजन से ही जुड़े हैं। अपनी रोजाना की प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि करीब 29.8 फीसद केस निजामुद्दीन मरकज क्‍लस्‍टर सिंगल सोर्स से संबंधित पाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया – तबलीगी जमात से संबंधित मरीज देश के 23 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं। कोविड-19 मरीजों की संख्या के लिहाज से टॉप 10 राज्यों में पांच राज्य ऐसे हैं जहां जमाती मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। तमिलनाडु में 84 फीसदी, दिल्ली में 63 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 61 जबकि उत्तर प्रदेश के 59 फीसदी संक्रमित मरीज या तो तबलीगी जमात से हैं या इन जमात के लोगों के संपर्क में आए थे। सरकार की मानें तो देश में संक्रमण से मृत्यु दर 3.3 फीसदी है जो दूसरे कई मुल्‍कों के मुकाबले काफी कम है।
लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ राज्यों में तो अकेले तब्‍लीगी जमात से जुड़े 91 फीसदी मरीज तक पाए गए हैं। असम में 35 में से 32 मामले यानी 91 फीसदी, अंडमान में से 12 में से 10 यानी 81 फीसद केस जमात से हैं। अरुणाचल प्रदेश केवल एक जमाती की वजह से ही कोरोना प्रभावित राज्य में शामिल हो गया है। अरुणाचल में अभी तक एक मामला सामने आया जो तब्‍लीगी जमात से जुड़ा है। यहां बता देना भी जरूरी है कि तबलीगी जमात के सदस्‍यों ने केवल भारत के लिए ही मुश्किलें नहीं पैदा कीं। तबलीगी जमात के लोग पाकिस्तान, मलेशिया और ब्रुनेई में भी कोरोना वायरस संक्रमण के बड़े वाहक साबित हुए हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तबलीगी जमात के 429 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन 429 सदस्यों ने पंजाब प्रांत के रावलपिंडी में वार्षिक धार्मिक जलसे में शिरकत की थी। वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तबलीगी जमात के संक्रमित सदस्यों की संख्या 1,100 का आंकड़ा पार कर गई है।

क्वारैंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात के लोग

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो देश में 45 ऐसे जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों से मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रशासन के साथ सभी जरूरी कदम उठा रही हैं। हालांकि सुकून देने वाली बात यह है कि जिन 23 राज्यों के 47 जिलों में पहले संक्रमित मिले थे वहां बीते 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सरकार का कहना है कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट मिलने के बारे में कल यानी रविवार को गाइडलाइन जारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

71 − = sixty three