New Delhi : CAA के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट के दौरान 19 दिसंबर को लखनऊ में काफ़ी तोड़फोड़ हुई थी. अब योगी सरकार इसनुक़सान की भरपाई 16 आरोपियों से 70 लाख रुपये वसूल कर करेगी. लखनऊ प्रशासन ने वसूली के लिए फाइनल आदेश जारी करदिया है. लखनऊ प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के चलते 16 लोगों पर 69.49 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, उन्हें ये धनराशि 30 दिन के भीतर जमा करानी होगी.
लखनऊ में 19 तारीख को CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा और तोड़ फोड़ के आरोप में तकरीबन 29 लोगों को नोटिस जारीकिया था. 10 आरोपी प्रशासन के आरोपों का जवाब नहीं दे सके. जबकि पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान 13 लोग निर्दोष साबित हुए.
मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोषियों को सरकारी खजाने में पैसा जमा करने का आदेश दिया है. इनसे कुल 69 लाख 48 हजार 900 सौ रुपये की वसूली का नोटिस दिया गया है.
बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में लखनऊ में कई संगठनों ने 19 दिसंबर 2019 को सड़कों पर प्रदर्शन कियाथा. प्रदर्शन के दौरान कई जगह पथराव, हिंसा और आगजनी की घटनाएं की गई थीं. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईथीx.