image source- Social media

WTC Final में महारिकॉर्ड बना देंगे विराट कोहली, क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने के बेहद करीब

New Delhi: अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में 112 रन बना लेते हैं, तो वह आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,322 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने के करीब हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम एक महारिकॉर्ड कर लेंगे।  इस महा रिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है।

ICC के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 18 पारियों में 731 रन

2. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 14 पारियों में 658 रन

3. विराट कोहली (भारत) – 15 पारियों में 620 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन

6. विराट कोहली (भारत) – 25,322 रन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *