New Delhi : एडम हैरी जिनकी उम्र है 20 साल। हैरी ट्रांसजेंडर हैं और आज देश के पहले ट्रांसजेंडर पायलट के रूप में अपने सपने को हकीकत में बदल रहे हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए जितना मानसिक और शारीरिक कष्ट और संघर्ष हैरी ने झेला शायद ही किसी ने झेला हो। जब उनके परिवार वालों को पता चला कि उनका बेटा ट्रांसजेंडर है तो उन्होंने बेटे को घर से निकाल दिया। लोगों ने ताने दिए, तरह तरह की बातें कीं लेकिन हैरी अपने लक्ष्य से कभी नहीं डिगे।
Meet Adam Harry, the first transman pilot of India
Watch full video at https://t.co/zjd73vcYHm#AdamHarry #Transman #Transgender pic.twitter.com/R1vzEDx8I3— Mathrubhumi (@mathrubhumieng) October 12, 2019
अपने सपने के मुताबिक उन्होंने पढ़ाई करते हुए प्राइवेट प्लेन का लाइसेंस हासिल कर लिया और कमर्शियल पायलट बनने के लिए और मेहनत करने लगे। उनके इस जज्बे की केरल सरकार ने प्रशंशा करते हुए उन्हें पायलट बनने में पूरी मदद देने का वादा किया।
समलैंगिकता को सही ठहराने वाला कानून हमारे देश में भले ही लागू हो गया हो लेकिन समाज में लोगों को इसे स्वीकारने में अभी भी बड़ी झिझक दिखाई देती है। समाज में जब कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई देता है तो अक्सर लोगों की आंखों में खटकने लगता है। यही एडम के साथ भी हुआ। केरल के थ्रिशूर जिले के रहने वाले एडम हैरी को बचपन से ही प्लेन उड़ाने का बड़ा शौक था।
#NewsAlert – Adam Harry from Thrissur is all set to become India's first transgender commercial pilot. He will be enrolling himself at the Rajiv Gandhi Academy for Aviation Technology as a trainee pilot.
Watch #BrassTacks with @Zakka_Jacob. pic.twitter.com/ChUkxBFHNL
— CNNNews18 (@CNNnews18) October 11, 2019
अपने शौक को प्रोफेशन में बदलने के लिए एडम ने समस्याओं और संघर्षों से कभी समझौता नहीं किया। परिवार वालों ने भी उनके सपने को पूरा करने के लिए पूरा साथ दिया लेकिन जब एडम जोहानिसबर्ग से ट्रेनिंग लेकर लौटे तो हालात वैसे नहीं रहे।
उनके परिवार को उनके ट्रांसजेंडर होने का पता लगा। जिसके बाद परिवार ने एक साल तक उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। परिवार को लगा कि एडम किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है। परिवार वाले एडम को मनोचिकित्सक के पास भी ले गए। लेकिन जब एडम के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया तो परिवार वालों ने उनसे खुलकर बात की और समझाने की कोशिश की।
Adam Harry, who possess a PPL, had applied for government funding after his family disowned him for being a transman.
Now, the social justice department of the Kerala government has sanctioned Rs 23.34 lakh to help him get a commercial pilot license.@CMOKerala @PrinceRajpipla pic.twitter.com/wLIG1oDscc
— Ketto (@ketto) October 13, 2019
इसके बाद भी जब कुछ नहीं बदला तो घर वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। हैरी घर से खाली हाथ निकले थे, इसलिए कई रातें उन्होंने सड़कों पर गुजारीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने एक बार कहा कि उन्हें सड़कों पर रहने के दौरान उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं थे। मैं कई रात भूखा ही सोया। अपना पेट भरने के लिए जूस की दुकान पर नौकरी करने लगा, लेकिन यहां भी मेरे ट्रांसजेंडर होने की वजह से मुझसे भेदभाव होता था।
Kerala govt to bear training costs of 20-yr-old Adam Harry to help him become country's 1st transgender airline pilot, says,'I'm the first transman who has private pilot license. Govt is planning to support me financially for my commercial pilot training. (12.10) pic.twitter.com/zhM2WyPCH0
— ANI (@ANI) October 12, 2019
एडम हैरी ने प्राइवेट प्लेन का लाईसेंस तो हासिल कर लिया था लेकिन उन्हें कमर्शियल पायलट बनने के लिए कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत थी। लाइसेंस को पाने के लिए उन्हें जिस ट्रेनिंग की जरूर थी उसकी फीस फरने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। अब इसके लिए उन्होंने संघर्ष करना शुरू किया। जब इसकी खबर केरल के सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट को लगी तो उन्होंने 2019 में उनकी मदद के लिए 23.34 लाख रुपये स्वीकृत किए और वे अभी अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं।