महिलाएं शिवलिंग को हाथ ना लगाएं, मान्यता है कि इससे माता पार्वती नाराज हो जाती हैं

New Delhi : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की पूजाअर्चना की जाती है। वहीं कुछ महिलाएं इस दिन फलाहारी व्रत भीरखती हैं। मगर, व्रत के दौरान सिर्फ पूजाअर्चना ही काफी नहीं होता। इस दौरान आपको कुछ बातों का खास ख्याल भी रखना पड़ताहै। शास्त्रों के अनुसार, अगर इन नियमों का पालन ना किया जाए तो भगवान शिव नाराज भी हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं किशिवरात्रि में महिलाओं को किनकिन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सुबह जल्दी उठे और नहाधोकर साफ कपड़े पहनें। इसके बाद भगवान शिव की पूजा करें और कथा पढ़ें।  साथ ही भगवान शिवजी कोफल, बेलपत्र, पंजीरी, भांग, धतूरा, सफेद फूल जरूर चढ़ाएं।

नवरात्र व्रत में सूखे मेवे, फल, दूध आदि का सेवन करें। 

दिन में दो बार सुबहशाम ज्योत जलाएं और शिव चालीसा या शिवरात्री कथा का पाठ करें।

पूजा के दौरान महिलाएं शिवलिंग को हाथ ना लगाएं। माना जाता है कि इससे माता पार्वती नाराज हो जाती है।

शिव पूजन के समय शिवलिंग पर भस्म चढ़ाना शुभ माना गया है।

शिवरात्रि के दिन साफ सफाई पर खास ध्यान दें। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव धरती पर आते हैं इसलिए साफसफाईका ध्यान रखना बहुत जाता है। अगर आपने व्रत रखा है तो सिर्फ फल, दूध नट्स आदि का सेवन करें। अगर व्रत नहीं रखा है तो भीमांसाहार, शराब, सिगरेट से दूर रहें। साथ ही इस दिन कालें रंग के कपड़े और चमड़े से बनी वस्तुओं का यूज ना करें।

व्रत के दौरान हमें मन को शांत रखकर सिर्फ भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए। इन दिनों में घर में शांति और सद्भाव रखने सेभगवान नाराज हो सकते हैं। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजन नहीं करना चाहिए। इन दिनों के पूजन वर्जित माना जाता है।शिवरात्रि के दिन काले कपड़े पहनें। शास्त्रों के अनुसार इस दिन हर किसी को सफेद या लाल कपड़े पहनना शुभ होता है। जो लोग व्रतरख रहे हैं, उन्हें दिन में सोना नहीं चाहिए। इसके अलावा तंबाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *