New Delhi : शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर है। अमरनाथ की गुफा में पवित्र शिवलिंग ने पूरा आकार ले लिया है। इसकी पहली तस्वीर आज आई। आप भी देखिये। बहुत मनोरम है यह। और अब तो 21 जुलाई से यात्रा भी आरंभ हो रही है जो 3 अगस्त तक चलेगी। 3 अगस्त को रक्षाबंधन है।
यात्रा शुरू करने को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर जी सी मुर्मू के सलाहकार बसीर अहमद खान ने श्रीअमरनाथ जी यात्रा 2020 के बारे में सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है। बसीर खान ने पिछले दिनों मुख्य सचिव विपुल पाठक, डीसी अनंतनाग के.के सिद्ध, डीसी गांदरबल शफाकत इकबाल सहित अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
This year's annual #AmarnathYatra to the Himalayan cave shrine in #JammuandKashmir will be of 15 days duration beginning on July 21 and ending on August 3.
This was stated by the officials of the Shri Amarnathji Shrine Board (SASB). pic.twitter.com/mZuaXAFZLt
— IANS Tweets (@ians_india) June 6, 2020
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया – इस बार वार्षिक अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से आरंभ होकर 3 अगस्त रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। यानी यात्रा की अविध केवल 14 दिन रहेगी। यही नहीं बोर्ड ने यात्रा पर जाने वाले श्रद्धलुओं की आयु सीमा भी निर्धारित कर दी है। साधुओं को छोड़कर यात्रा पर जाने वाले अन्य श्रद्धालु की उम्र 55 वर्ष से कम होनी चाहिये। यात्रा करने वाले सभी लोगों के पास COVID-19 टेस्ट प्रमाणपत्र होना भी अनिवार्य होगा। साधुओं को छोड़कर सभी तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
कोरोना प्रकोप के कारण जो श्रद्धालु इस बार यात्रा पर आने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है। 14 दिन की यात्रा अवधि के दौरान बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में सुबह और शाम को होने वाली “विशेष आरती” देश भर में लाइव टेलीकास्ट की जायेगी। स्थानीय मजदूरों की कमी होने की वजह से बेस कैंप से गुफा मंदिर तक ट्रैक बनाये रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड का पूरा प्रयास है कि 21 जुलाई से पहले-पहले बालटाल मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए तैयार कर दिया जाये परंतु यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो भी जिला गांदरबल में बालटाल बेस कैंप से हेलीकॉप्टर का उपयोग करके श्रद्धालुओं को यात्रा करवाने की व्यवस्था की जाएगी।