अनलॉक-1 : लॉकडाउन में सिर्फ 3 घंटे में शूट हुई अक्षय कुमार की शॉर्ट फिल्म रिलीज हो गई

New Delhi : अनलॉक-1 शुरू होते ही आज सरकार ने सावधानियों के साथ काम पर लौटने की जागरूकता को लेकर बनाई गई शॉर्ट फिल्म को लॉन्च कर दिया। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इसके हीरो भी। आर.बाल्की ने इसको निर्देशित किया है। इसमें सावधानियों के साथ काम पर लौटने का संदेश दिया गया है। पीआईबी ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आज इसे ट्वीट किया है।

इस शॉर्ट फिल्म में गांव का सेट अप दिखाया गया है। अक्षय फिल्म में बबलू नाम के युवक की भूमिका में हैं जो मास्क पहने कहीं जाते दिखते हैं तभी गांव के मुखिया उनसे कहते हैं-लॉकडाउन खुलते ही घूमने निकल पड़े। महामारी फैली है कहां टहल रहे हो। तभी अक्षय कहते हैं वो टहलने नहीं बल्कि काम पर जा रहे हैं। इस पर मुखिया कहते हैं-डर नहीं लगता वायरस पकड़ लेगा।
अक्षय कहते हैं-पहले लगता था लेकिन फिर यह समझ आया कि अगर मैंने पूरी सावधानी बरती तो यह बीमारी होने की संभावना कम है। फिर बातों-बातों में क्या सावधानियां बरतनी हैं अक्षय बताते हुए कहते हैं: सबसे जरुरी है मास्क, फिर समय-समय पर हाथ धोते रहें। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखें।
इस शॉर्ट फिल्म के निर्देशक आर.बाल्की हैं। इसकी शूटिंग की परमिशन 22 और 23 मई के लिये थी, मगर शूटिंग फाइनली 25 मई को कमालिस्तान स्टूडियो में हुई। इस फिल्म को अनिल नायडू ने प्रोड्यूस किया है।
आमतौर पर जहां लॉकडाउन से पहले सेट पर 60 से 70 क्रू मेंबर्स हुआ करते थे वहीं महज 20 क्रू मेंबर्स के साथ इसकी शूटिंग पूरी हुई। अक्षय कुमार खुद ड्राइव कर सेट पर आये। सेट में सिर्फ मेकअप आर्टिस्ट था और कोई क्रू मेंबर नहीं। इसी तरह सिनेमैटोग्राफर भी सिर्फ एक कैमरा असिस्टेंट के साथ आये। पूरे शूट में कोई कॉस्टयूम चेंज नहीं था। अक्षय कुमार को एक दिन पहले कॉस्ट्यूम भिजवा दी थी। उसी कॉस्टयूम में वह सेट पर आ गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *