दुनिया लॉकडाउन है और चीनी एक ऐसे कुत्ते को पका रहे हैं, जो उबलते पानी में जीवित है…F…G बास्टर्ड्स

New Delhi : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने Corona Virus के संक्रमण की वजह सेदुनियाभर में मौजूं खौफ के लिये चीन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट करते हुए चीन पर धावा बोला।

दरअसल, इंग्लिश क्रिकेटर को एक विडियो मिला था, जिसमें एक कुत्ते को पका रहे थे, जो उबलते पानी में जिंदा था। बता दें कि इससेपहले पाकिस्तान के क्रिकेटर Shoaib Akhtar ने चीन को बुराभला कहा था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने लिखाकोरोना कहां से शुरू हुआ? माना जाता है कि कोरोनो वायरस का स्रोत वुहान कागंदाबाजारहै, जो मृत और जीवित दोनों जानवरों को बेच देता है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखामुझे चीन के एक बाजार का विडियोभेजा गया जहां वे एक ऐसे कुत्ते को पका रहे हैं, जो उबलते पानी में जीवित है। और दुनिया लॉकडाउन हैबास्टर्ड। साथ ही उन्होंने सभीसे घरों में सुरक्षति रहने की अपील भी की।

इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर पाक क्रिकेटर अख्तर कहा थाआपको चमगादड़ को खाने या उसका खून और पेशाब पीने की क्याजरूरत है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया। मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं। उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल मेंडाल दिया है। मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं। मुझे सच में बहुत गुस्सा रहा है।

हालांकि बाद में उन्होंने अपने विडियो से चीन से जुड़े हिस्से को हटा लिया।

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ और अभी तक दुनिया के 100 देशों से अधिक देशों में फैल चुका है।दुनिया में इस बीमारी से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में ही इनकी संख्या करीब 800 से अधिक हो चुकी है, जबकि भारतमें संक्रमित लोगों की संख्या 500 के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *