CAA-NRC के ख़िलाफ़ शाहीन बाग में 100 दिन से जारी धरने को पुलिस ने ख़ाली कराया

New Delhi :  शाहीन बाग को पुलिस ने ख़ाली करा दिया है। यहाँ पिछले 100 दिन से CAA-NRC के  ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन चल रहाथा

हालाँकि पहले जनता कर्फ्यू  का असर नजर आया। फिर संक्रमण का भय शाहीन बाग में भी साफ दिखाई दिया, जहां 98 दिन से सीएएके खिलाफ प्रदर्शन तो जारी था लेकिन यहां पंडालों में केवल इक्कादुक्का लोग ही नजर आए।

शाहीन बाग पर धरना दे रहे लोगों पर पेट्रोल बम से हमला किये जाने की खबर भी आई थी दिन में। पुलिस ने इसकी पुष्टि की लेकिनबोला कि ये हमला था या नहीं कहा नहीं जा सकता। तफ्तीश कर रहे हैं।

शाहीन बाग के एक गुट का कहना है कि वो कोरोना वायरस से लड़ने में पीएम मोदीकी मुहिम का समर्थन करेंगे तो वहीं दूसरे गुट काकहना है कि कुछ भी हो जाए हम सड़क पर ही डटे रहेंगे।

शनिवार को इसी वजह से दोनों गुटों में लड़ाईझगड़ा भी हुआ था। हालांकि बाद में दोनों गुटों को समझाबुझाकर मामला शांत करलियागया।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इंडिया इस्लामिक सेंटर में शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर बैठक की थी. यहांपर दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लोगों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी. इस बैठक मेंडीसीपीसाउथ ईस्ट समेत दिल्ली पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे. पर धरना आज भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *