New Delhi : देशव्यापी लॉकडाउन अब हट चुका है। पर अभी भी कुछ पाबंदियां देशभर में लागू हैं। जैसे रात का कर्फ्यू। कई राज्यों ने प्रभावित इलाकों में पाबंदियों को सख्त कर दिया है। गुजरात के सूरत में भी रात के वक्त कर्फ्यू है। कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैद भी है। पुलिस के जवान अपनी जान पर खेलकर लोगों को इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं।
Salute to #Surat Women Police Constable #sunitayadav. Atleast someone has voiced against the system. #sunitayadav#i_support_sunita_yadav pic.twitter.com/VWBqtdjqDq
— saransh (@saranshraheja) July 12, 2020
बहरहाल सूरत में एक ऐसा मामला आया है, जहां राज्य सरकार के एक मंत्री के समर्थकों ने पुलिस को नीचा दिखाया और जवानों को औकात बताई। यही नहीं नेताओं के इस काम में पुलिस के अफसर ने भी इसमें नेताओं का ही साथ दिया और अपने जवानों को समझा बुझाकर घर भेज दिया। अब ये बात के एक पुलिसवाली को बहुत चुभ गई और उसने फैसला किया कि वो अब पुलिस की नौकरी नहीं करेगी। उसने इस्तीफा दे दिया है।
गुजरात का सूरत राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से है। यहां लगातार मामले बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुये ही जिले में ज्यादा सख्ती है। हालांकि इसका असर कुछ लोगों पर नहीं दिखा और ऐसे कुछ लोगों में शामिल हैं राज्य सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानानी के समर्थक।
#TV9Exclusive : Lady constable Sunita Yadav slams MoS Kumar Kanani's son for violating night curfew rule in #Surat.#Gujarat #TV9News pic.twitter.com/1JO2swjopQ
— tv9gujarati (@tv9gujarati) July 11, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार देर रात सूरत के वराछा इलाके में मंत्री के कुछ समर्थक सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते दिखे। ये लोग कर्फ्यू के बावजूद बिना मास्क लगाये घूम रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने इन लोगों को इस तरह बाहर घूमने पर टोका। पुलिसकर्मी ने इन समर्थकों से कई सवाल पूछे, जिससे खफा इन समर्थकों ने मंत्री के बेटे को फोन कर बुला लिया।
#Gujarat This video has gone viral showing heated arguments between a woman constable Sunita &son of BJP minister of state for health in Surat over breaking of night curfew rules.Yadav has resigned today apparantly in frustration as her seniors did nothing pic.twitter.com/Q3Ejp3bCFS
— Dr Jennifer (@JeniOfficel) July 12, 2020
पुलिसकर्मी ने इसके बावजूद अपने सीनियर अधिकारी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन राज्य मंत्री का नाम आते ही अधिकारी ने उस पुलिसकर्मी को घर जाने का आदेश दिया और उन्हें वापस अपने घर जाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद सुनीता यादव ने पुलिस सेवा को छोड़ने का फैसला किया और इस्तीफा दे दिया। इस मामले के सामने आने के बाद सूरत के कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिये हैं।