New Delhi : विदेशी तबलीगी जमातियों पर हरियाणा सरकार ने शिकंजा कस दिया है। अस्पतालों से डिस्चार्ज होते ही 107 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सबको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इन सभी पर वीजा एक्ट के उल्लंघन के आरोप में पलवल, नूंह, गुरुग्राम, पानीपत और अंबाला में एफआइआर दर्ज थी। वहीं, कई बार की चेतावनी के बावजूद सरेंडर नहीं करने वाले 29 तबलीगी जमातियों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भोपाल में 60 विदेशी तबलीगी जमातियों को मुकदमा दायर कर जेल भेज दिया गया है।
Madhya Pradesh: Over 60 foreign nationals and members of #TablighiJamaat have been arrested by police today in Bhopal for participating in various religious programmes of the organisation in violation of Foreigners Act and under the Indian Penal Code.
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) May 16, 2020
इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल, मलेशिया और श्रीलंका से यह जमाती टूरिस्ट वीजा पर आये और मरकज की गतिविधियों में शामिल हुये। प्रदेश में कुल 1614 तब्लीगी मिले जिनमें 107 विदेशी थे। इनके खिलाफ वीजा एक्ट के उल्लंघन की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पासपोर्ट जब्त कर लिये गये थे।
कोरोना पॉजिटिव पाये गये यह तब्लीगी अब अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सबसे पहले विदेशी जमातियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि फिलहाल इनके खिलाफ कोर्ट में केस चलेगा।
वीजा एक्ट उल्लंघन के तहत कोर्ट से जो सजा मिलती है, वह भुगतने के बाद ही जमातियों को डिपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्रवाई केवल वीजा एक्ट का उल्लंघन करने वाले जमातियों व बार-बार के नोटिस के बाद भी सरेंडर नहीं करने वालों के खिलाफ हो रही है। बाकी जमाती अपने घरों को लौट चुके हैं।