महिंद्रा ने इंडियन आर्मी को कहा थैंक्स, बोले – जो टूर ऑफ ड्यूटी करेगा उसको कंपनी में जॉब दूंगा

New Delhi : देश के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने आम भारतीयों को सेना में 3 साल तक काम करने संबंधी प्रस्ताव का समर्थन किया है। महिंद्रा ने इंडियन आर्मी को एक मेल लिखकर बताया है कि अगर ऐसा किया जाता है तो सेना में 3 साल तक टूर ऑफ ड्यूटी करके आने वाले युवाओं को उनका ग्रुप जॉब में तरजीह देगा। इंडियन आर्मी को लिखे ईमेल में महिंद्रा ने लिखा – मुझे हाल ही में पता चला कि भारतीय सेना टूर ऑफ ड्यूटी संबंधी नये प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसके तहत युवाओं, फिट नागरिकों को स्वैच्छिक आधार पर सेना के साथ बतौर जवान या अफसर के तौर पर जुड़कर ऑपरेशनल एक्सपिरियंस लेने का मौका मिलेगा।

ईमेल में महिंदा ने लिखा है – मुझे पूरा यकीन है कि टूर ऑफ ड्यूटी के तौर पर मिलिट्री ट्रेनिंग के बाद जब वे कार्यस्थल पर आयेंगे तो यह बहुत फायदेमंद साबित होगा। भारतीय सेना में चयन और ट्रेनिंग के सख्त मानकों के मद्देनजर मिलिटरी ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को महिंद्रा ग्रुप नौकरी देने पर विचार करेगा।

दरअसल इंडियन आर्मी आम भारतीयों के लिए 3 साल की टूर ऑफ ड्यूटी के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो गया तो यह देश के इतिहास का एक बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा। शुरुआत में ट्रायल के आधार पर टूर ऑफ ड्यूटी के तहत 100 अफसरों और 1000 जवानों को सेना में 3 साल तक के कार्यकाल के लिए रखने की योजना है। इंडियन आर्मी देश के बेस्ट टैलंट को अपनी कुनबे में शामिल करना चाहती है। इस प्रस्ताव से आर्मी का यह मकसद हासिल करने में आसानी होगी। मौजूदा वक्त में शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिये आर्मी ज्वाइन करनेवालों को कम-से-कम 10 वर्ष की नौकरी करनी होती है। सेना में इससे कम अवधि की ड्यूटी का प्रावधान अभी नहीं है।
सेना के शीर्ष अधिकारी शॉर्ट सर्विस कमिशन के प्रावधानों की भी समीक्षा कर रहे हैं ताकि इसे युवाओं के लिए ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके। भारतीय सेना को सालों से अधिकारियों की कमी हो रही है और इसलिये कमिशन में बदलाव का काम जल्द-से-जल्द करने का इरादा है। शॉर्ट सर्विस कमिशन की शुरुआत न्यूनतम 5 वर्षों की सर्विस के साथ हुआ था, लेकिन इसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *