New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत इकलौते नहीं हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में गैंगबाजी का शिकार हुये हैं। बड़े-बड़े नायकों को भी इस गैंगबाजी का शिकार होना पड़ता है। कंगना रनौत कई मौके पर कह चुकी हैं कि यह गैंग बार बार उनको बर्बाद करने की कोशिश कर चुका है। इसी तरह सनी देओल भी गैंग का शिकार हो चुके हैं। इसर चक्कर में वो इतने नाराज हो गये कि उन्होंने कसम खाई कि कभी यशराज बैनर के साथ फिल्म नहीं करेंगे। और तो और इतने नाराज हुये कि उन्होंने शाहरूख खान से 16 साल तक बात नहीं की। सनी देओल न सिर्फ इस गैंग से खुलकर लड़े बल्कि उनलोगों को धोबी पछाड़ पटका। अपने बैनर और छोटे मोटे बैनर्स के साथ एक के बाद एक कई हिट्स दिये।
When Yash Chopra betrayed the trust of Sunny Deol for Shahrukh Khan#BoycottMovieMafia https://t.co/WFLUEclDyy
— Jayant Shrivastava (@bewithjayant) June 17, 2020
सनी देओल ने शाहरुख खान के साथ साल 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म डर में काम किया था। लेकिन उसके बाद काम नहीं किया क्योंकि इस फिल्म में शाहरूख खान को स्टार बनाने के लिये उनके कैरेक्टर को कमजोर कर दिया और बहुत बड़ी हिट होने के बाद भी यह फिल्म सनी देओल के लिये करियर में नुकसानदेह रहा।
2001 में फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा था – डर की मेकिंग उनकी जिंदगी का सबसे बेकार अनुभव था। उस वक्त उनसे झूठ बोला गया था। उन्हें मेकर्स द्वारा धोखे से साइडलाइन कर दिया गया था।
Shah Rukh Khan extends an olive branch to Sunny Deol by personally delivering the rights to Damini #ShahRukhKhan #SunnyDeol #Damini – https://t.co/328gZkuqpR
— Pinkvilla (@pinkvilla) May 12, 2020
सनी ने बताया- मैं फिल्म में एक सीन कर रहा था, जिसमें शाहरुख मुझे छुरा मारता है। सीन को लेकर यश चोपड़ा से मेरी जमकर बहस हुई। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि फिल्म मैं कमांडो ऑफिसर हूं। मेरा किरदार अपने आपमें एक्सपर्ट है। मैं एकदम फिट हूं, फिर कैसे यह लड़का (शाहरुख खान का किरदार) मुझे आसानी से पीट सकता है। वह मुझे पीट सकता है, लेकिन उस स्थिति में जबकि मैं उसे देख नहीं रहा हूं। अगर मैं उसे देख रहा हूं, फिर भी वह मुझे छुरा मार सकता है तो फिर मुझे कमांडों नहीं कहना चाहिये।
सनी ने आगे कहा- चूंकि यशजी वृद्ध थे। इसलिए मैंने उनका लिहाज किया और कुछ नहीं कहा। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था। मैंने अपने हाथ पॉकेट में डाले। तब इस बात अहसास भी नहीं हुआ कि गुस्से में मैंने अपने हाथों से अपनी ही पैंट फाड़ ली थी।
Shah Rukh Khan & Sunny Deol End Their 27-Year-Long Rivalry THIS Way#ShahRukhKhan #SunnyDeol #Koimoihttps://t.co/iMfnPIcsu1
— Koimoi.com (@Koimoi) May 12, 2020
जब सनी से पूछा गया कि उन्होंने 16 साल तक शाहरुख से बात क्यों नहीं की? तो उनका जवाब था- ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की। लेकिन मैंने अपने आपको अलग कर लिया। ज्यादा सोशल नहीं होता हूं। इसलिए हम कभी मिलते ही नहीं तो बात करने की बात ही नहीं है।
सनी ने एक इंटरव्यू में कहा- उन्हें नहीं बताया गया था कि मेकर्स फिल्म में विलेन को ग्लोरिफाई करने वाले थे। इस इंटरव्यू में जब सनी से पूछा गया था कि क्या शाहरुख से उन्हें कोई गुरेज है तो उन्होंने कहा था- मैंने उनके साथ काम किया है और वे कैपेबल हैं। बस आगे से मैं ज्यादा केयरफुल रहूंगा।