कोरोना वायरस कहकर मणिपुरी छात्रा के मुंह पर थूका पान

New Delhi : Corona Virus को लेकर राजधानी में अब North-East के छात्रों पर हमले और अभद्र टिप्पणियां शुरू हो गई हैं। मुखर्जीनगर इलाके में रविवार रात को स्कूटी सवार एक शख्स ने सारी हदें पार करते हुए मणिपुरी छात्रा को कोरोना वायरस कहकर उसके मुंहपर पान थूक दिया।

किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे।पान की पीक छात्रा की आंख में भी चली गई थी जिसकी वजह से उसकी आंख में चोट पहुंची थी। छात्रा को इलाज के लिए बाबूजगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उत्तरपश्चिम जिले की पुलिस उपायुक्तविजयंता आर्य ने बताया कि मामला दर्ज करआरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपीकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

बेहद शर्मनाक हरकत के बाद की छात्रा की तस्वीर

 

मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली 25 वर्षीय छात्रा विजय नगर, सिंगल स्टोरी स्थित पीजी में कुछ दोस्तों के साथ रहती है। वह Delhi University से पढ़ाई कर रही है। रविवार रात को मार्केट से खरीदारी कर अपने पीजी वापस लौट रही थी। इस बीच जैसे ही छात्रा बच्चापार्क, सिंगल स्टोरी के पास पहुंची, अचानक स्कूटी सवार करीब 50 साल का शख्स उसके सामने पहुंचा। इससे पहले कि छात्रा कुछसमझ पाती आरोपी ने छात्रा को कोरोना वायरस कहकर उसके मुंह पर पान थूक दिया।

अपने साथ हुई वारदात के बाद छात्रा ने पुलिस को लिखित में जो शिकायत दी है, उसमें छात्रा ने अपना दर्द बयां किया है। छात्रा काकहना है कि चीन में जब से कोरोना वायरस फैला है, यहां लोगों ने उनको निशाना बनाकर हमले करने शुरू कर दिए हैं। उन्हें चिंकी, कोरोना वायरस जैसे नामों से पुकारा जाने लगा है। यह सिर्फ उसके साथ ही नहीं हुआ है। बाकी छात्र छात्राओं पर भी ऐसे ही हमलेहोते रहे हैं। छात्रा का कहना है कि हम कोरोना वायरस नहीं हैं। अपने ही देश में हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। अपनी दिल्ली मेंपढ़कर अपना भविष्य बनाने आए हैं। छात्रा ने लिखा कि हम भी भारतीय हैं, हमें अपनी ही धरती पर अलगथलग क्यों किया जा रहा है।पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन ले।

मुखर्जी नगर इलाके में छात्रा के साथ हुई घिनौनी वारदात के बाद उत्तरपूर्वी छात्रों से जुड़े संगठनों ने घटना का जमकर विरोध किया है।सोशल मीडिया ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर छात्रों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई कीह मांग की है। वरिष्ठ पुलिसअधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *