आस्था नहीं सेवा परमो धर्म: – सरदारों ने कहा – मजनू का टीला गुरुद्वारे को क्वारेंटाइन बनाओ, मुफ़्त खाना-रहना देंगे

New Delhi : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने Corona Virus से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए Isolation ward औरQuarantine मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में स्थापित करने की पेशकश की है।

DSGMC के अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा ने दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को लिखा है कि गुरुद्वारे का एकएक कमरा इस काम मेंइस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों, डाक्टरों को भी गुरुद्वारे में अलग कमरे दिए जा सकते हैं, जिसकी वजह से यहसबसे सुरक्षित” Quarantine होगा।

भोजन मुफ्त में दिया जाएगा।

सिरसा ने कहागुरुद्वारा समिति सरकारी एजेंसियों और अन्य जरूरतमंद संस्थानों को पैक्ड फूड पैकेट उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरहसे तैयार है। हम सरकार को तुरंत 10 लाख फूड पैकेट दे सकते हैं।

यह एक सुंदर प्रयास है और यह दर्शाता है कि इस ख़ौफ़ के समय में हम सभी एक साथ कैसे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *