New Delhi : बॉलीवुड की हॉटेस्ट हीरोइनों में से एक सोनम 90 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस थी। प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कॉस्ट करने के लिए लाइन लगाये खड़े रहते थे। उस दौरान बाकी एक्ट्रेसेस बोल्ड सीन्स देने में कतराती थी। लेकिन सोनम ने फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन्स दिये और भारत के सिंगल स्क्रीन्स पर गदर मचा दिया। हर एक शख्स उनकी एक झलक पाने के लिये तरसता था। घटिया से घटिया फिल्में भी उनके बोल्ड सीन्स की वजह से पैसा कमाने लगीं। मिट्टी और सोना जैसी कुछ घटिया कहानी और डायरेक्शन वाली फिल्में तो सिर्फ उनकी बोल्ड सीन्स की वजह से बड़ी हिट हुई।
पर, उनके साथ भी वही हुआ जो उस दौर की अधिकांश एक्ट्रेसेज के साथ हुआ। अंडरवर्ल्ड की धमकियां आने लगीं। अंडरवर्ल्ड का हर शख्स उनके साथ हमबिस्तर होने की चाहत में हदें पार करने लगा। ऐसी स्थिति हो गई की अंडरवर्ल्ड घर से लेकर हर जगह पीछा करने लगा। बात करने लगा। और अंतत: सोनम ने अपने करियर के पीक पर फिल्म प्रोड्यूसर राजीव राय से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिर भी अंडरवर्ल्ड ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। धमकियां उनके पति राजीव राय तक पहुंचने लगी। फिर दोनों ने यह देश ही छोड़ देने का फैसला लिया। सोनम का असली नाम बख्तावर खान है। उन्होंने फिल्मों के लिये अपना नाम बदला। सोनम ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘विजय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सोनम ने जमकर बोल्ड सीन्स दिये थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म ने रातों रात सोनम को स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद सोनम का नाम बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में शामिल किया जाने लगा। इस फिल्म के बाद तो मानो सोनम के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी।
साल 1989 में आई फिल्म त्रिदेव के गाने ‘ओये-ओये’ ने सोनम की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिये थे। इस गाने के बाद तो लोग सोनम को इसी नाम से बुलाने लगे थे। त्रिदेव के बाद सोनम ने ‘मिट्टी और सोना’ में काम किया। इस फिल्म में वे चंकी पांडे के अपोजिट नजर आईं थीं। लेकिन सोनम की मौजूदगी में चंकी को दर्शकों ने नोटिस भी नहीं किया। दर्शक सिर्फ सोनम के बोल्ड सीन्स देखने के लिए सिनेमाघरों में गये। सोनम ने ‘मिट्टी और सोना’ में बोल्ड सीन्स की भरमार कर दी। उस दौर में लोग सिर्फ सोनम के बोल्ड सीन्स देखने के लिए ही टिकट खरीदते थे। फिल्म में सोनम के बोल्ड सीन्स देखने के बाद लोग सिनेमाघरों से चले जाते थे। हर फिल्म में सोनम का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा था। लेकिन कुछ ही समय बाद सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री से अपने आपको किनारा कर लिया। क्योंकि अंडरवर्ल्ड का हर डॉन उनके साथ हमबिस्तर होने के सपने देख रहा था।
उन्हें लगातार परेशान किया जाने लगा। जहां जातीं डॉन के गुर्गे पीछे पड़ जाते। इन परिस्थितियों में उन्होंने अपने प्रेमी राजीव राय से शादी कर ली और पति के साथ विदेश जाकर बस गईं। सोनम ने करियर के शीर्ष पर साल 1991 में राजीव राय से शादी कर ली थी। हालांकि 25 साल बाद साल 2016 में राजीव से तलाक ले लिया था। इसके बाद सोना ने डॉ मुरली पोडुवल से शादी कर ली। फिलहाल सोनम लाइमलाइट से दूर अपने परिवार को समय दे रही हैं।