New Delhi : विश्व भर में Corona Virus के कारण हजारों लोग अपनी जान गं’ली रहे हैं. इस महामारी के कारण दुनिया मानों थम सी गई है. कोरोना के भयानक प्रकोप के कारण कई खेल आयोजन भी रद्द किए जा रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने इन हालातों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. शोएब अख्तर ने अपने Youtube channel पर Video शेयर कर चीन पर जमकर भड़ास निकाली है. शोएब अख्तर ने कहा – विश्व भर में खतरा फैल चुका है. टूरिज्म को बहुत बड़ा झटका लगा है. इकॉनमी पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और सारी दुनिया कैद होती जा रही है.
अख्तर ने कहा – मैं चाइनीज के लोगों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं इस तरह के लाइफ स्टाइल के खिलाफ हूं. मैं समझ सकता हूं कि यह उनका कल्चर हो सकता है, लेकिन इससे आपको कोई फायदा नहीं हो रहा है. कोरोना वायरस की वजह से BCCI ने भारतऔर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबले रद्द कर दिए हैं और IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है.
अख्तर ने कहा – यह मानवता को मा’’रने जैसा है. मैं यह नहीं कह रहा कि आप इन चीनी लोगों का बॉयकॉट कर दें लेकिन कुछ कानून होने चाहिए. आप यूं ही कुछ भी और सब कुछ नहीं खा सकते.
वायरस के कारण पाकिस्तान सुपर लीग पर असर पड़ा है. पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट्स से ही वापस लौट रहे हैं. अख्तर ने कहा कि मेरे गुस्से की सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान सुपर लीग है. पहली बार पीएसएल का पूरा सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और यह भी अब खतरे में है. एक–एककर विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं. मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. अख्तर ने कहा – उपर वाले ने जब खाने के लिए इतनी सारी चीजों बनाई है तो फिर आपको क्या जरूरी है ऐसा अजीब चीजों के खाने की. कभी चमगादड़ खा रहे हैं, कुत्ते खा रहे हैं तो कभी बिल्लियां खा रहे हैं तो कभी क्या खा रहे हैं. खतरनाक कोरोना वायरस से दुनिया में 5000 से ज्यादा लोगों की जा’’न जा चुकी है. अब तक यह वायरस दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.