सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलने तक शेखर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे

NEW DELHI: सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही बॉलीवुड वेटरन और राजनेता शेखर सुमन लगातार उन्हें न्याय दिलाने की मुहिम में लगे हुये हैं। शेखर ट्विटर पर भी उनके केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे । हालांकि उन्होंने आज अपने प्रशंसकों को कन्फ्यूज कर दिया। उनका कहना है कि मैं अब इस मुहिम से जरा पीछे हट रहा हूँ । सुशांत का परिवार लगातार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है जिसकी वजह से मैं ये फैसला ले रहा हूँ । हालाँकि इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने रिट्वीट कर ये जानकारी दी कि सुशांत को  justice दिलाने के लिए उन्होंने जो मुहिम छेड़ रखी है वो जारी रखेंगे।  अब न्याय मिलने तक वो पीछे हटने की सोंच  भी नहीं सकते हैं ।

सुशांत के लिए छेड़ी गई मुहिम से पीछे हटने की जानकारी शेखर सुमन ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा- सभी प्रिय, मेरी आवाज को मजबूत बनाने के लिए शुक्रिया। कृप्या मुझे अब पीछे हटने की सहमति दें। क्योंकि उनका परिवार इस मामले में पूरी तरह शांत है इसीलिए मुझे आगे जाने में काफी असहज महसूस हो रहा है। ये उनका विषेशाधिकार है और हम सबको इसका आदर करना चाहिये।

 

सुशांत और शेखर दोनों ही बिहार से ताल्लुक रखते हैं। सुशांत की मौत के बाद से ही लगातार शेखर बड़ी बयानबाजी कर नये खुलासे कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुशांत ने मरने से पहले 50 से ज्यादा सिम कार्ड बदले थे । शेखर ने सुशांत के परिवार की इजाजत के बिना उनके घर के बाहर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी जिसपर एक्टर के पिता केके सिंह ने भी नाराजगी जाहिर की थी । मीडिया में ये काफी चर्चा भी था कि शेखर ने कहीं राजद तो नहीं ज्वॉइन कर लिया है । वैसे इस खबर की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन इसके बाद से ही उनकी इस मुहिम पर सवाल खड़े किए जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *