New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद राजनेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा नेता काफी एग्रेसिव मोड में आ गये हैं। इसका सबूत दिया भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने। उन्होंने फनी लाइन्स की मदद से ट्वीट कर दिया कि जल्द ही महाराष्ट्र की सरकार गिर सकती है। हांलाकि इस पर कोई नेता तो संबित से सवाल जवाब करने नहीं आया लेकिन जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई जरूर पक्षकार बनकर भिड़ गये।
Congratulations to Family Members of Sushant Singh Rajput,News Channels,Media Personnels,Bihar Govt,Central Govt & Lawyers of SSR’s Family ..finally TRUTH prevails.
A BIG THUMBS DOWN to the Maharastra Government for their biased attitude.
The unfolding begins #SushantSingRajput— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
SHIV SENA= SONIA + RHEA = SORHEA SENA (सोरिया सेना माने ऐसी सेना जो सो रही हो)
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पहला ट्वीट किया- SHIV SENA = SONIA + RHEA = SORHEA SENA (सोरिया सेना माने ऐसी सेना जो सो रही हो)। इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया- पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था, फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था, अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है, दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है। उनके इस ट्वीट के बाद राजदीप सरदेसाई ने लिखा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र में वर्तमान राज्य सरकार की विदाई हो सकती है, आगे आगे देखिये होता है क्या। इसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिवसेना और एनसीपी के नेताओं के बीच अलग अलग बयानबाजी हो रही है। ऐसी रार में तो सरकार जायेगी ही।
सुनने में आया है महाराष्ट्र सरकार अब रो “रिया” है!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था
फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था
अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है
दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है।#महाराष्ट्रसरकार_रो_रिया_है— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
इस पर राजदीप ने कहा- इतना तो मुझे समझ में आ गया है सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कि दाल में कुछ काला है। जिसका जवाब संबित पात्रा ने जोरदार ढंग से दिया- दाल तो काली थी ही …तभी तो SC ने CBI को जाँच करने का आदेश दिया है ..मगर आप ये बात कहाँ समझ रहें थे ..कल तो आप विकास सिंह जी पर media trial का इल्ज़ाम लगा रहें थे …@sardesairajdeep भाई दाल देखने में आप ने बहुत देर लगा दी।
It’s a no brainier @sardesairajdeep Bhai ..While NCP celebrates ..Shiv Sena Sulks …a Tug-Of-War between Opposing ideas often don’t last long!!
समझ गए सर?? https://t.co/l18sd99zo6— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
Sir,
दाल तो काली थी ही …तभी तो SC ने CBI को जाँच करने का आदेश दिया है ..
मगर आप ये बात कहाँ समझ रहें थे ..कल तो आप विकास सिंह जी पर media trial का इल्ज़ाम लगा रहें थे …@sardesairajdeep भाई दाल देखने में आप ने बहुत देर लगा दी🙏🙏 https://t.co/k3So0GoPh6— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
इधर सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार 19 अगस्त को 35 पेजों में इस आशय का आदेश जारी किया। इस आदेश के आने के बाद बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा – यह न्याय की जीत है। रिया चक्रवर्ती या उनके परिवार की यह औकात नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुछ बोल सकें। नीतीश कुमार के सपोर्ट से ही सुशांत के परिवार वालों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर पीटिशन में कहा था- सुशांत केस को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। इसकी वजह बिहार चुनाव हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद एफआईआर दर्ज कराने में दिलचस्पी दिखाई है।
#WATCH "Bihar ke mukhyamantri pe comment karne ki aukaat Rhea Chakraborty ki nahi hai," says Bihar DGP when asked about the actor's comments on CM Nitish Kumar. #SushantSinghRajput pic.twitter.com/qDPKkHINhE
— ANI (@ANI) August 19, 2020
Nothing to show any wrong doing by the Mumbai police, observes SC while handing over #SushantSingRajputDeathCase to CBI.
Court also held that @MumbaiPolice had jurisdiction to investigate. But to avoid conflict, directed to hand over case to CBI.#CBIForSSR @Tweet2Rhea pic.twitter.com/V4pfTMLQ6M— Live Law (@LiveLawIndia) August 19, 2020
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया के पूछे गये सवालों का जवाब देते हुये कहा- यह साबित हो गया कि बिहार पुलिस सही काम कर रही थी। बिहार पुलिस की जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने क्या किया, यह सबने देखा। देश की 130 करोड़ जनता सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिये लड़ाई लड़ रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी लोग खुश हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों के मन में उम्मीद जगी है कि सुशांत सिंह के मामले में न्याय होगा। यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी बात है। पूरा देश सुप्रीम कोर्ट की तरफ टकटकी लगाए देख रहा था।