New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत घटिया दोस्तों और स्टाफ से घिरे हुये थे। यह बात तो अब साफ हो गई है। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय को चक्कर में डालने के बाद उनके फ्रेंड्स अब सीबीआई पूछताछ में भी हीलाहवाली कर रहे हैं। कोई पश्चिम बता रहा है तो कोई पूरब। किसी की बात किसी से मेल नहीं खा रही है। सीबीआई जांच के तीसरे दिन दोस्तों की झूठ की पोटली से गंदी सड़ांध आने लगी। सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट पर उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज सिंह को लेकर पहुंची। यहां करीब 3 घंटे तक तीनों लोगों से 13 और 14 जून की घटना के बारे में सवाल किये गये।
This is a botched up investigation. Time is not mentioned in Sushant's autopsy report & Mumbai Police was not aware of it during the 60 days of their investigation: @RKpanday1977 #SushantInvestigation #ArrestPithanipic.twitter.com/YryBtQplrL
— Quarantined Shalini Bajpai😷 (@sbajpai2811) August 23, 2020
71 day has passed
SSR was common man in uncommon way.He loved his fan ❤️ so much that millions fans have taken social media like storm and we will not stop until justice is made! Thank you 🙏 to all fans for your selfless support#ArrestPithani
— #JusticeForSushantSinghRajput (@positivedrive) August 23, 2020
#ArrestSSRKilllers #ArrestPithani #DishaShushantMurderLink
Ankita is sooo caring …for SSR❤️❤️☹️ pic.twitter.com/uHGmCh2LZo
— Ꭱιყα Ꮢαjρᥙt (@_RiyaRajput_) August 23, 2020
बताया गया है कि तीनों ने सीबीआई को क्राइम सीन सीक्वेंस और 13-14 जून की घटना के बारे में जो बयान दिये वो पूरी तरह से विरोधाभासी हैं। तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग-अलग बयान दिया। सुशांत की बॉडी को नीचे कैसे उतारा गया इस बारे में नीरज का जवाब बिलकुल अलग है। नीरज ने टीम को ये भी बताया कि 13 जून की रात सुशांत को गांजे से भरी सिगरेट नहीं मिली। दीपेश जो कि रिया का सबसे करीबी बताया जा रहा है, वह सीबीआई को गुमराह कर रहा है।
8 जून की रात सुशांत और रिया के बीच क्या हुआ था, इस पर भी सिद्धार्थ का बयान अलग। सीबीआई के अफसर आज उस वाटर स्टोन रिसॉर्ट में भी गये जहां सुशांत ने 2 महीने गुजारे थे। टीम रिसॉर्ट में 2 घंटे रुकी।
I really hope that the family gets the right answers from this probe: @tanvi_pruthi, Political Analyst tells Athar Khan on @thenewshour Spl Edition. | #SushantInvestigation pic.twitter.com/0O55Kqfv0t
— TIMES NOW (@TimesNow) August 23, 2020
स्टाफ से यह पता किया कि जब सुशांत वहां रुके थे, तो उनका व्यवहार कैसा था। इससे पहले सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट ओनर संजय लालवानी से पूछताछ की, इसके बाद छत पर जाकर फिर एक बार क्राइम सीन रीक्रियेट किया।