New Delhi : सुशांत प्रकरण में महाराष्ट्र सरकार अपनी चौतरफा किरकिरी कराने में जुट गई है। इस प्रकरण की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को वीआईपी ट्रीटमेंट देकर मुम्बई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार आम लोगों की आंखों पर चढ़ती जा रही है। आम लोगों में सुशांत को लेकर इमोशन्स इतने हाई हैं लेकिन मुम्बई पुलिस की हालत ऐसी हो गई है कि उसके जवाब मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की कार का दरवाजा खोलते-बंद करते हैं। यही नहीं रिया आते-जाते पुलिसवालों को निर्देशित भी करती जाती है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि उसको ताकत कहां से मिल रही है? राज्य सरकार से डायरेक्ट या किसी बड़े अफसर से।
Biggest Update 🔥
💢 Dr Kesri Chavda testimony nails Rhea's lies on SSR Mental Health !
He said, Sushant was not Bipolar, he was Anxious !!!! #WorldUnitedForSSRJustice @nilotpalm3 @shwetasinghkirt @smitaparikh2 @ishkarnBHANDARI pic.twitter.com/lJrwdYVREb
— 🦋#JusticeForSushantSinghRajput (@rupali0023) September 8, 2020
Rhea has made A Police Officer, A Government Official, her personal Secretary!!! A Police Officer is opening the car door of A Prime Accused Against whom whole World is Standing!!!
Is it really acceptable???!!!!!
Is it the Criteria of Mumbai police??? #WorldUnitedForSSRJustice pic.twitter.com/GZsyYXSQjX— Kim Bilir ($$R) ♥💫🦋💥 (@loststar1421) September 8, 2020
The most dangerous people in the #bollywood are those #BollywoodDrugGang instigating evil acts, and those who do the acts for them, without a conscience,for a paycheck, Drug makes anyone a dangerous animal. #WorldUnitedForSSRJustice #JusticeForJiah #CrackDrugCabal @republic @ANI pic.twitter.com/FNkibw5JPr
— Fight 4 Jiah (@JiahKhanJustice) September 8, 2020
हालांकि अगर मौजूदा परिस्थतियों को देखा जाये तो ऐसा साफ होता दिख रहा है कि पहले सुशांत प्रकरण में और अब रिया चक्रवर्ती के आवभगत में मुम्बई पुलिस के जवान वही कर रहे हैं जो मुख्यमंत्री के यहां से निर्देशित हो रहा है। क्योंकि किसी कैबिनेट मिनिस्टर में भी ऐसी हैसियत नहीं कि वो सरकार की किरकिरी करा कर किसी एक्ट्रेस की इतनी आवभगत करा सके। बड़े-बड़े बुद्धीजीवी और सेलेब्रिटी उनके पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। उनकी खैर मखदम में लगे हैं। इस बीच मुम्बई पुलिस का हाल ये हो गया है कि 7 सितंबर को एनसीबी की पूछताछ के बाद शाम में रिया सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई। शाम में करीब 7 बजे रिया वहां पहुंची और रात 1 बजे थाने से निकली।
करीब 6 घंटे वो थाने में रहीं। इस बीच सुशांत के पिता के एडवोकेट विकास सिंह ने 8 सितंबर मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेन्स कर कहा कि ऐसा लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर हो गया है। मुख्य आरोपी की इतनी आवभगत कैसे की जा सकती है? उन्होंने कहा- रिया को खुश करने के लिये मुम्बई पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्पष्ट है कि सुशांत प्रकरण से जुड़े सभी साक्ष्य बिदुओं की जांच सीबीआई ही करेगी। कोई दूसरी एजेंसी नहीं करेगी। फिर भी मुम्बई पुलिस की यह कार्रवाई और रिया का पुलिस स्टेशन में 6 घंटे तक बैठे रहना साबित करता है कि मुम्बई पुलिस किसी भी तरह रिया को खुश करना चाहती है।
It is a very serious case where not only the CBI but also the NCB and ED are investigating very serious offence and in spite of that this kind of FIR has been registered by the Mumbai Police: Sushant's family lawyer Vikas Singh while addressing media. | #RheaMalignsSSRFamily pic.twitter.com/8Zdsp82aYN
— TIMES NOW (@TimesNow) September 8, 2020
#Breaking | Sushant's family files complaint against Dr. Susan Walker for allegedly flouting medical conduct guidelines.
TIMES NOW's Tamal & Mohit S with details. pic.twitter.com/LGNDNYDYD2
— TIMES NOW (@TimesNow) September 8, 2020
NCB gets go-ahead to arrest Rhea Chakraborty. Rhea is likely to be arrested today: Sources.#LIVE details by TIMES NOW's Siddhant & Tamal. | #RheaLiesOnDrugs pic.twitter.com/ekkjQZrNlj
— TIMES NOW (@TimesNow) September 8, 2020
रिया से आज भी एनसीबी पूछताछ कर रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उसको गिरफ्तार करने के बाद शोविक के साथ कोर्ट में पेश किया जायेगा और नये सिरे से कस्टडी की डिमांड की जायेगी। शोविक चक्रवर्ती की कस्टडी 9 सितंबर को समाप्त हो रही है। अब देखना दिलचस्प है कि रिया को एनसीबी कब गिरफ्तार करती है और कस्टडी में कब तक लेती है।