New Delhi : गुजरात की राजधानी गांधीनगर अब कोरोना फ्री सिटी बन गया है। इस शहर में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं है। शहर के पहले मरीज, उमंग पटेल को अस्पताल में 30 दिनों के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। यहां उमंग पटेल व उसके परिवार के 11 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिनमें से उमंग के दादा अब नहीं रहे लेकिन शेष रिश्तेदार एक-एक करके ठीक हो गए। सोमवार को उमंग को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही गांधीनगर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है।
गांधीनगर में एक ही परिवार के 11 लोग संक्रमित थे। उमंग गांधीनगर के सेक्टर-29 का निवासी है। वह और उसकी पत्नी 16 मार्च को दुबई से लौटे थे। 19 मार्च को उमंग के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। जिसके बाद उसके सभी परिजनों की जांच की गई। तब उसकी पत्नी, बेटा, भाई, दादा-दादी, माता-पिता, बुआ-फूफा और फूफा की माता समेत 11 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इन सभी का उपचार अहमदाबाद-गांधीनगर के अस्पतालों में चल रहा था। अस्पताल में उपचार के दौरान ही उमंग के दादा जी चल बसे। उन्हें कुछ और बीमारियां भी थीं और काफी उम्रदराज थे। हालांकि, उनके बाद परिवार के बाकी लोग स्वस्थ होकर घर लौटने लगे।
उमंग का करीब महीनेभर तक इलाज चलता रहा। सोमवार की शाम को उमंग की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गांधीनगर में अब तक मिले सब मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ गांधीनगर कोरोना मुक्त शहर बन गया है। इधर दूसरी ओर अहमदाबाद में अब हर 11 मिनट पर एक नया मरीज आ रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. जयंती रवि ने बताया – गुजरात में कोविड-19 के 12 घंटे में 127 नए मामले सामने आए हैं। अकेले अहमदाबाद में आज 50 नये मरीज मिले। अब तक यहां कुल 1298 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, सूरत में 69 और मरीज मिल चुके हैं। गुजरात में अब कुल पॉजिटिव केस 2066 हो गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अहमदाबाद के दरियापुर, शाहीबाग, बहेरामपुरा, रायपुर, हाथीजण, नारायणपुरा, कालूपुर, घाटलोडिया, चांदलोडिया विस्तार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सूरत के लंबे हनुमान रोड, पांडेसरा, भटार, लाल गेट, चोर्यासी आदि इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इतना ही नहीं, गीर सोमनाथ में सुत्रापाडा से, राजकोट में जंगलेश्वर से भी नए मरीजों का पता चला है। नवसारा में भी एक पॉजिटिव केस दर्ज हुआ है।