Demo Pic

रायबरेली में एक ही दिन में मिले कोरोना के 33 मरीज, 31 केस तबलीगी जमात से जुड़े

New Delhi : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में इकट्ठे 33 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। मरीजों की एक साथ इतनी बड़ी संख्या आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान हो गया है। एनडीटीवी न्यूज चैनल के मुताबिक इन 33 मरीजों में से 31 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। इन सभी मरीजों को क्वोरंटाइन में रखा गया था। वैसे सीडीओ ने भी 33 मरीजों की पुष्टि की है। जिले में अब तक 35 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

गिरफ्तार विदेशी जमाती

इधर तमाम कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी काबू में नहीं आ रही है। महाराष्ट्र में आज सुबह 10 बजे तक 427 और कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4676 हो गई है। पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लिनिक की 19 नर्स समेत 25 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 18,601 मामले सामने आये हैं। 3252 लोग ठीक हो गये हैं। 14,759 लोगों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में 4666 मामले सामने आये हैं। 572 लोग ठीक हो गये हैं। उधर, सोमवार को मुंबई के 53 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। इनमें टीवी रिपोर्टर, कैमरापर्सन और न्यूज फोटोग्राफर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *