New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 4 अक्टूबर को कहा कि विपक्षी पार्टियां प्रदेश में फसाद, उन्माद के षड्यंत्रों में लगी हुई है। राज्य सरकार लोकहित के कार्यों में लगी है। विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में लगी है लेकिन विपक्षियों को यह पसंद नहीं। द्वेष फैलाने की कोशिशें हो रही हैं। विपक्षी पार्टियां समाज को बांटने के प्रयासों में जुटी हैं। उनचुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से वर्चुअल मीटिंग करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको इन षड्यंत्रों से आगे बढ़कर लोगों को विकास के कार्यों से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हाथरस में जो हो रहा है वो इसका परिचायक है। अब सबको पता चल गया है कि वे क्या कर रहे हैं।
जिन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा है, वह जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं।
इन दंगों की आड़ में उन्हें राजनीतिक रोटियां सेंकने का अवसर मिलेगा,इसलिए वे नित नए षड्यंत्र करते हैं,इन षड्यंत्रों के प्रति पूरी तरह आगाह होते हुए हमें विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है। pic.twitter.com/vbo7yUgH7H
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 4, 2020
Delhi: Locals in Narela hold candlelight vigil demanding justice for #Hathras victim (ANI) pic.twitter.com/Eqg8haYBSM
— NDTV (@ndtv) October 4, 2020
अगर आपका लाठी चलाने का हक है
मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है!खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मज़बूत होगा!
8 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रनगर में मिलेंगे!#लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/LWo0aYqbL2
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 4, 2020
After a long hiatus in #Covid era: #JNU community organised a candle light vigil in the campus to demand justice in the brutal rape incident in #Hathras & repressive measures being taken by the Yogi Govt against protesters in UP🕯️#DalitLivesMatter#NoToGender_And_CasteAtrocities pic.twitter.com/hnpQgDB9Wi
— Yasir Ali Mirza (@YasirAliMirza) October 4, 2020
इधर भीम सेना के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने हाथरस जाकर पीड़ित परिवारीजनों से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के बाद कहा कि पीड़ितों की जानमाल की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। इन लोगों को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जानी चाहिये। उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा के साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपनी डिमांड दोहराई। उनसे पहले आज समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने भी पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।
इधर हाथरस के पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजवीर सिंह पहलवान ने आज रविवार 4 अक्टूबर को अपने आवास पर ठाकुरों की एक मीटिंग की और कहा कि न्यूज चैनल्स, मीडिया हाथरस प्रकरण के बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं। वैसा कुछ हुआ ही नहीं है। पीड़ित बालिका के साथ किसी तरह का अपराध नहीं हुआ। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा का स्वागत किया। नार्को टेस्ट भी होना चाहिये। क्योंकि ऐसी घटना घटी ही नहीं। झूठा प्रचार किया जा रहा है।
हाथरस केस के गाँव में आतंक का माहौल वह भी पुलिसकर्मियों के सामने। तत्काल ऐसे लोगों पर कार्यवाही आवश्यक।
दलित परिवारों के बीच भय का माहौल।
pic.twitter.com/I32DzH0YqD— National Dastak (@NationalDastak) October 4, 2020
Chandrashekhar Azad Arrives At Bulgadi Village To Meet Victim's Family #ChandrashekharAzad #UP #Victim #BhimArmy https://t.co/lpeP0Eaxjy
— The Hawk (@thehawk) October 4, 2020
Bhim Army chief Chandrashekhar Azad met the family of the #HathrasVictim #HathrasCase #Bhimarmychief @TanushreePande https://t.co/BZBCTQgfVj
— IndiaToday (@IndiaToday) October 4, 2020
अब इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना बेहद जरूरी है। यह पंचायत पीड़ित के घर के बगल में की गई वो भी तब जब पूरे जिले में धारा 144 प्रभावी है।