New Delhi : राजस्थान संकट को सुलझाने के लिये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गाधी ने सचिन पायलट से बात की है। उनकी शिकायतों को सुलझाने के लिये एक पर्यवेक्षक जयपुर भेजा है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा अहमद पटेल, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल जैसे अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्थिति को सुझाने के लिए सचिन पायलट से बात की है। उन्हें जयपुर में पर्यवेक्षकों से बात करने के लिये कहा गया है। वैसे सचिन पायलट ने अपनी ओर से कुछ शर्तें रखी हैं।
Surjewala invites Pilot, all Cong MLAs with him to attend tomorrow's CLP meeting
Read @ANI Story | https://t.co/yjiP5fAUkc pic.twitter.com/Lv1K9EswDS
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2020
इससे पहले दिन में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा – अगर पार्टी में कोई भी परेशान है, तो उन्हें पार्टी के सदस्यों के साथ चर्चा करके इसका हल निकालना चाहिये। सोमवार देर शाम कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फिर कहा – कल सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक बुलाई जायेगी। सचिन पायलट जी और उनके सभी विधायक साथियों से हमने अनुरोध किया है कि आइये और राजनीतिक यथास्थिति पर चर्चा कीजिये, अगर किसी व्यक्ति विशेष से कोई मतभेद है तो वो भी कहें।
I consider Sachin Pilot one of the most talented, competent & impressive Congress men we have. He is a friends also. We all value him in the party. He should come & air his grievances, floor is open. All people are prepared to listen to him: Abhishek Singhvi, Congress. #Rajasthan pic.twitter.com/JTECuLdrNu
— ANI (@ANI) July 13, 2020
सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट ने मांग की है – प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखना चाहते हैं, चार समर्थक विधायकों को मंत्री बनाना चाहते हैं और वित्त-गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं। अब खुद प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मामले में सक्रिय हुई हैं। इससे पहले सचिन पायलट दावा कर रहे थे कि उनके साथ 25 से अधिक विधायक हैं और वो जयपुर नहीं जायेंगे।
Haryana: Rajasthan Congress MLAs Inder Raj Gurjar, PR Meena, GR Khatana, and Harish Meena among others, at a hotel in Manesar. (Video released from Sachin Pilot's office of MLAs supporting him) pic.twitter.com/IHToT5tkiR
— ANI (@ANI) July 13, 2020
इधर कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करते हुये एक प्रस्ताव पारित किया। भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त में लिप्त होकर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है।