राहुल गांधी बोले- कोरोना रोकने में पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने भी भारत से अच्छा काम किया

New Delhi : राहुल गांधी भारत में कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कोरोना और अर्थव्यवस्था के बारे में, राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेर लिया है और कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में बेहतर काम किया। इसके लिए राहुल गांधी ने एक ग्राफ भी साझा किया है, जिसमें देश और उनकी जीडीपी के आंकड़े दिए गए हैं। डेटा शेयर राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी सरकार की एक और ठोस उपलब्धि। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी भारत की तुलना में बेहतर कोरोना वायरस की महामारी को संभाला है।

राहुल गांधी ने एक चार्ट भी दिखाया है जिसमें जीडीपी के आंकड़े दिखाए गए हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान सहित एशियाई देशों के आंकड़े शामिल हैं, जिनमें से कोरोना अवधि में सबसे अधिक जीडीपी भारत में गिर गई है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले 73 लाख के पार हो चुके हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, पाकिस्तान में कोरोना के 321,877 मामले हैं, जबकि अफगानिस्तान में 40 हजार मामले हैं। यहाँ यह ध्यान रखना है कि इन दोनों देशों की जनसंख्या भारत की तुलना में बहुत कम है।
पिछले 24 घंटों में भारत में 63,371 नए कोविड मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, कुल 73,70,469 मामलों में से, 8,04,528 सक्रिय, 64,53,780 ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *