New Delhi : कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनौतियों के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया- देश में नये इलाकों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के पास इसे हराने का कोई प्लान नहीं हैं। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने सरेंडर कर दिया है और बीमारी से लड़ने से इनकार कर दिया है।
Covid19 is spreading rapidly into new parts of the country. GOI has no plan to defeat it.
PM is silent. He has surrendered and is refusing to fight the pandemic.https://t.co/LUn2eYBQTg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2020
राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि कोरोना को लेकर कई दिनों से आईसीएमआर पैनल और ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की कोई मीटिंग नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय भी महामारी को लेकर कोई ब्रीफिंग नहीं कर रहा।
राहुल ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, उसमें कहा गया – कोरोना पर 9 जून के बाद जीओएम की कोई मीटिंग नहीं हुई। लेकिन, राहुल गांधी के ट्वीट के 3 घंटे बाद ही यह खबर आ गई कि दिल्ली में जीओएम की बैठक चल रही है।
Delhi: Group of Ministers (GoM) meeting under the chairmanship of Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on #COVID19, is underway, through video conferencing. External Affairs Minister S Jaishankar & Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri also present. pic.twitter.com/ALDHm91Hjo
— ANI (@ANI) June 27, 2020
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या शुक्रवार को 5 लाख के पार पहुंच गई। सिर्फ 6 दिन में ही कोरोना मरीज 4 लाख से बढ़कर 5 लाख हो गए। 20 जून को संक्रमितों की संख्या 4 लाख के ऊपर पहुंची थी। देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके 110 दिन बाद यानी 10 मई को यह संख्या बढ़कर एक लाख हुई। और उसके बाद कोरोना पेटोल की कीमतों की तरह दौड़ती ही जा रही है। आज कल तो रोज 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन जिस तेजी से कोरोना बढ़ रहा है उसी तेजी से बाजार भी खुल रहे हैं।