राहुल गांधी बोले- कोरोना नये इलाकों में तेजी से फैल रहा, PM Modi ने किया सरेंडर, लड़ना ही नहीं चाहते

New Delhi : कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनौतियों के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया- देश में नये इलाकों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के पास इसे हराने का कोई प्लान नहीं हैं। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने सरेंडर कर दिया है और बीमारी से लड़ने से इनकार कर दिया है।

राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि कोरोना को लेकर कई दिनों से आईसीएमआर पैनल और ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की कोई मीटिंग नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय भी महामारी को लेकर कोई ब्रीफिंग नहीं कर रहा।
राहुल ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, उसमें कहा गया – कोरोना पर 9 जून के बाद जीओएम की कोई मीटिंग नहीं हुई। लेकिन, राहुल गांधी के ट्वीट के 3 घंटे बाद ही यह खबर आ गई कि दिल्ली में जीओएम की बैठक चल रही है।

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या शुक्रवार को 5 लाख के पार पहुंच गई। सिर्फ 6 दिन में ही कोरोना मरीज 4 लाख से बढ़कर 5 लाख हो गए। 20 जून को संक्रमितों की संख्या 4 लाख के ऊपर पहुंची थी। देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके 110 दिन बाद यानी 10 मई को यह संख्या बढ़कर एक लाख हुई। और उसके बाद कोरोना पेटोल की कीमतों की तरह दौड़ती ही जा रही है। आज कल तो रोज 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन जिस तेजी से कोरोना बढ़ रहा है उसी तेजी से बाजार भी खुल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *