New Delhi : ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने भी बॉलीवुड की स्याह पन्नों की परतें खोल दी हैं। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में मूवी माफिया और गैंगबाजी का बोलबाला है। मूवी माफिया अगर चाह ले तो आपके बारे में इस तरह की निगेटिव नैरेटिव सेट करता है कि आपको काम मिलना बंद हो जाता है। वे आऊट साइडर्स को पसंद ही नहीं करते। न्यूकमर्स की तो छोड़ ही दीजिये। मेरे जैसे लोगों के खिलाफ भी मुहिम छेड़कर काम बंद करा दिया जाता है। मैं साऊथ की फिल्में तो कर रहा हूं लेकिन हिंदी फिल्मों का आना बेहद कम हो गया तो मैं सोचने लगा। ऐसा क्या हुआ। और फिर पता चला कि गैंगबाजों ने मेरे खिलाफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुहिम चला रखी है।
#ARRahman says there’s a gang working against him in Bollywood; Shares what #DilBechara director told him – https://t.co/XVoqybuV8M
— Pinkvilla (@pinkvilla) July 25, 2020
यहां यह बताना बेहद खास होगा कि एआर रहमान को बॉलीवुड के बड़े गैंगबाज सलमान खान पसंद नहीं करते। हाल के दिनों में दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें दोनों के रिश्ते को तार-तार होते देखा जा सकता है। बहरहाल एआर रहमान का कहना है – हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैलाती रहती है और इससे उन्हें काम मिलने में दिक्कतें होती हैं।
Legend stayed away from the virus even before Corona. pic.twitter.com/SRMV1jfjsO
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) June 30, 2020
एक इंटरव्यू के दौरान रहमान से पूछा गया कि वह हिन्दी फिल्मों में उतना काम क्यों नहीं करते जितना की तमिल सिनेमा में करते हैं तो उन्होंने कहा- मैं अच्छी फिल्मों के लिये कभी मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी गैंग है जो कुछ गलतफहमी की वजह से गलत अफवाहें फैलाते हैं।
एक हाल ही के इंसिडेंट के बारे में बताते हुये रहमान ने कहा- जब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबड़ा मेरे पास आये तो मैंने उन्हें 2 दिन में 4 गानें दिये। उन्होंने मुझसे कहा- सर कितने लोगों ने मुझे कहा कि एआर रहमान के पास मत जाओ और उन्होंने मुझे आपके बारे में कई गलत कहानियां सुनाईं।
रहमान ने कहा- मुकेश की बातों को सुनने के बाद मुझे समझ आया कि क्यों मुझे कम काम मिल रहा है। मैं डार्क फिल्में ही कर रहा हूं, क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है।
Sushant Singh Rajput’s death shows how Bollywood can be so unfair to the outsider…
Because it is a brutally competitive game with no umpires, adjudicators or whistle-blowers..
I write from some first person experience..#NationalInterest https://t.co/LA1h1gBTmE
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) July 25, 2020
रहमान ने आगे कहा- लोग चाहते हैं मैं उनके लिये काम करूं, लेकिन वहीं एक गैंग है जो ये सब होने से रोक रही है। लेकिन ठीक है क्योंकि मैं भाग्य पर विश्वास करता हूं और मुझे लगता है कि सब आपके पास भगवान की तरफ से आता है इसलिये मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं।