पंजाब दा पुत्तर : 85 साल के धर्मेन्द्र बोले – खेत में मेहनत और ताजा भोजन है मेरी सेहत का राज

New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन के दौरान वेटरन एक्टर Dharmendra इन दिनों मुंबई के करीब स्थित अपने फार्महाउस में हैं। वहीं से सोशल मीडिया पर अपनी रुटीन लाइफ के वीडियोज शेयर कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वे खुद ट्रैक्टर चला रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने फैंस को अपनी वैनिटी वैन को दिखाया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – दोस्तों आप सभी को प्यार, सुरक्षित रहिये।

View this post on Instagram

Friends,love you all,take care ✋🏼

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

वीडियो में धर्मेंद्र अपने खेत में ट्रैक्टर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं – दोस्तों कैसे हैं? इतना छोटा खेत तो जैसे-तैसे मैं जोत लेता हूं। इसमें मेरी थोड़ी एक्सरसाइज भी हो जाती है। ताजा खाता हूं। सेहत अच्छी रहती है। अब मैं आपको अपनी वैनिटी वैन दिखाना चाहता हूं। शूटिंग के वक्त मैं इसे अपने साथ ले जाता था। आजकल इसे हाउस ऑन व्हील्स बना लिया है। एकबार फिर दिखा देना। खुश रहो, अपना ख्याल रखो, ये कोरोना से बचो, लव यू।
धर्मेंद्र ने वीडियो में काफी दूर और केवल बाहर से अपनी वैनिटी वैन दिखाई। सफेद और ग्रे रंग की इस वैन में बाहरी ओर धर्मेंद की तस्वीर भी बनी हुई है। वीडियो में वैन का केवल एक तरफ का हिस्सा ही दिखाई दिया। उस हिस्से में तीन खिड़कियां लगी दिखीं, साथ ही उसमें लगे दो स्प्लिट एसी का बाहरी हिस्सा भी जमीन पर रखा नजर आया। ये वैन एक बड़े से ट्रक की चेसिस पर तैयार करवाई गई है। इससे दो दिन पहले धर्मेंद्र ने 29 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फार्म हाउस पर उगे केले हाथ दिखाए थे।

वीडियो में उन्होंने कहा था – दोस्तों कैसे हो, खुशी हो रही है, मेरे फार्म पर इतने अच्छे केले होने लगे हैं। चीकू, केले, नारियल… सबकुछ कर रहा हूं। आप सब लोगों की शुभकामनाओं और ऊपरवाले के आशीर्वाद से। लव यू ऑल, आई एम सो हैपी टुडे एंड वेरी एक्साइटेड। केले बाजार में तो मिल जाते हैं, लेकिन अपने फार्म पर जो केले होते हैं ना, उनका अपना ही मजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *