कपिल देव का लॉकडाउन लुक : गंजे सिर के साथ काले सूट और चश्मे में सबको चौंका दिया

New Delhi : क्रिकेट लीजेंड और भारत रत्न Sachin Tendulkar ने कोरोना आपदा लॉकडाउन के दौरान अपने खुद के बालों को ट्रिम करने की तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसके बाद एक कॉम्पीटिशन शुरू हो गई है क्रिकेटरों के बीच। अब सचिन के एक दिन बाद पूर्व भारतीय कप्तान और महान ऑलराउंडर Kapil Dev के नये लुक का खुलासा ट्विटर पर हो गया है। कपिल इस नए लुक में स्टाइलिश दिख रहे हैं और वह सिर मुंडाकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान को धूप का चश्मा पहने और काले रंग का ब्लेजर पहने भी देखा जा सकता है। वह इस गेटअप में डैशिंग लग रहे हैं।

कपिल हाल ही में लॉकडाउन में नये लुक में नजर आये।

चेतन शर्मा लिखते हैं- लीजेंड कपिल देव का नया लुक, एक शानदार, अच्छा लगा। पाजी को अलग रूपों में देखना बेहतरीन है, जबरदस्त…

कपिल का नया लुक देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है। उनके इस नए लुक पर उनके टीम के पूर्व साथी चेतन शर्मा भी काफी खुश हैं। मुंडाए हुए सिर, चेहरे पर रखी हुई दाढ़ी के साथ कपिल फिल्मी स्टाइल कैरेक्टर की भांति नजर आ रहे हैं। कोरोना आपदा की वजह से देशभर में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है और इस दौरान सैलून तक बंद हो चुके हैं। ऐसे में बढ़ते हुए बालों के साथ दाढ़ी भी एक समस्या बनकर उभरी है। हालांकि इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपना सिर मुंडाना एक बेहतर विकल्प समझा है। इससे पहले डेविड वार्नर भी ट्रिमर से खुद के बाल साफ कर चुके हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली तो अपनी पत्नी अनुष्का से ही हेयर कट करा रहे हैं जबकि उन्होंने हाल ही में अपनी दाढ़ी भी ट्रिम खुद की थी। सचिन तेंदुलकर ने भी बाल काटने की पोस्ट जारी की थी। कपिल देव ने कई सारे स्टाइल इस नए लुक में ट्राई किये हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने उसी हिसाब से अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। महान ऑल-राउंडर को एक नए रूप में देखने से प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं और कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। कपिल ने पहले देशवासियों से लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर रहने का आग्रह किया था। कपिल ने कहा था – लॉकडाउन के दौरान कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को घर पर रहना चाहिए क्योंकि कम से कम वे उस बीमारी का मुकाबला कर सकते हैं जिसने दुनिया भर में हजारों लोगों की जान ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *