New Delhi : राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस तो छोड़ दी है लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे। न्यूज चैनल एबीपी ने इससे संबंधित खबर में कहा है कि वे तीसरा मोर्चा बना सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वे 13 जुलाई को जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे। ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ के नाम से तीसरा मोर्चा खड़ा करने की संभावना है। आज कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी किया है।
Congress Pres Sonia Gandhi has specially assigned me a work saying that if any Congrees MLA or any alliance MLA have any problem or want to discuss their problem, they can come and talk to me and we can work on it: Rajasthan Congress in-charge Avinash Pandey to ANI. (File pic). pic.twitter.com/7tzLt1eIaH
— ANI (@ANI) July 13, 2020
Income Tax Department is conducting searches at several locations in Rajasthan, Delhi and Maharastra. Searches are going in Jaipur, Kota, Delhi and Mumbai. IT Dept Sources say that these searches are being done on a complaint of tax evasion. More details awaited.
— ANI (@ANI) July 13, 2020
इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के 16 विधायक अभी तक जयपुर नहीं पहुंचे हैं। ये सभी सचिन पायलट खेमे के बताये जा रहे हैं। रविवार को पायलट ने बयान जारी करते हुये कहा – मेरे पास तीस विधायकों का समर्थन है और राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है। हालांकि, उन्होंने तीस विधायकों के नाम नहीं बताये हैं। वहीं कांग्रेस ने इन दावों खारिज कर दिया है।
सचिन पायलट आज नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। कांग्रेस के एक तिहाई विधायकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इस तरह प्रदेश में तीसरे मोर्चे का गठन हो सकता है। ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ के नाम से तीसरा मोर्चा खड़ा करने की संभावना है। दो विधायकों के घर सोमवार को इनकम टैक्स के छापे मारे गए। विधायक धर्मेंद्र यादव और राजीव अरोड़ा के घर विभाग की टीमें पहुंची। दोनों गहलोत के करीबी बताए जाते हैं।
People of Rajasthan had given an opportunity to Congress to form govt in the state, they should have used it properly. CM should have kept his govt intact, but he is not able to do it. His party MLAs are not happy with him: Om Mathur, BJP. pic.twitter.com/qndQJGGypi
— ANI (@ANI) July 13, 2020
राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- पायलट से बात करने की कोशिश की, मैसेज भी किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। वे पार्टी से ऊपर नहीं हैं। विधायक दानिश अबरार, चेतन डूडी और रोहित बोहरा प्रेस मीट में मौजूद रहे। सुबह से चर्चा की थी ये सभी विधायक दिल्ली गये हैं। इस दौरान तीनों ने बाड़ेबंदी की बात को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा – हम जब तक जिंदा रहेंगे तब तक कांग्रेस में रहेंगे। कोई अपने व्यक्तिगत कारण से भी दिल्ली जा सकता है। हमारी आस्था पूरी तरह मुख्यमंत्री गहलोत में है। इस दौरान रघु शर्मा, हरीश चौधरी, प्रताप सिंह खाचरियावास, शाले मोहम्मद, सुखराम बिश्नोई भी मौजूद रहे।
Congress leader KC Venugopal (in file pic) to reach Jaipur, Rajasthan today. Congress Legislature Party meeting to be held in Jaipur today. pic.twitter.com/brziUeTByu
— ANI (@ANI) July 13, 2020
कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को भी जयपुर जाने को कहा है। उनको सोमवार को विधायक दल की मीटिंग में मौजूद रहने को कहा गया है। हालांकि उन्होंने जयपुर जाने से इनकार करते हुये अपना रुख साफ कर दिया- बहुत हुआ, अब नहीं। यही नहीं उन्होंने हाईकमान से मिलने का समय भी नहीं मांगा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे अपना अलग दल बना सकते हैं। वैसे अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने को कहा गया है। केंद्र ने रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को ऑब्जर्वर बनाकर जयपुर भेजा है।
#WATCH Hum toh narazgi hi nahi maante kisi prakaar ki. Everyone will be attending the CLP meeting today: Congress MLA Mahender Chaudhary, on being asked if Sachin Pilot will be attending the Congress Legislative Party meeting today. #Rajasthan pic.twitter.com/11xHYBHz4R
— ANI (@ANI) July 13, 2020
वे यहां पर विधायकों से बातचीत करेंगे। इस बीच कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसा- क्या कांग्रेस तभी जागेगी, जब उसके अस्तबल से घोड़े चले जायेंगे? अशोक गहलोत सुबह से अपने आवास पर कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों से मिल रहे हैं। सभी मंत्रियों और विधायकों को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र को छोड़कर जयपुर पहुंचे।