New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज 1 अगस्त को एक वीडियो संदेश जारी कर मुम्बई पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये। उन्होंने कहा- 25 फरवरी को मुम्बई पुलिस से शिकायत की थी। इसमें आशंका व्यक्त की थी कि सुशांत के साथ कुछ गलत हो सकता है। उस वक्त मुम्बई पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। फिर जून में जब बेटा सुशांत नहीं रहा तो पुलिस से कहा कि आप मेरे फरवरी वाले आरोप पर ही कार्रवाई कीजिये। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया जिससे एहसास हो कि मुझे न्याय मिलेगा।
One OP Singh,brother-in-law of #SushantSinghRajput had sent some messages to DCP Zone 9 regarding the matter. DCP had requested OP Singh that written complaint is mandatory. OP Singh wanted this to be resolved informally to which he was told that it wasn't possible: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 3, 2020
फिर मैंने पटना लौटने के बाद राजीव नगर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई और इंसाफ मांगा। मेरी शिकायत पर बिहार पुलिस हरकत में आई। तो मुम्बई पुलिस को सहयोग करना चाहिये। सभी लोगों को इंसाफ दिलाने में बिहार पुलिस की मदद करनी चाहिये। हालांकि मुम्बई पुलिस ने सुशांत के पापा के इस शिकायत को नकार दिया है। मुम्बई पुलिस की तरफ से बताया गया है सुशांत के बहनोई ओपी सिंह ने फोन से शिकायत की थी। मुम्बई जोन 9 के डीसीपी को संदेश भेजा था जिस पर डीसीपी ने साफ कहा था कि लिखित शिकायत देना होगा।। मुम्बई पुलिस को आज तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। इधर राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा – नीतीश सरकार के ढुलमुल रवैये की वजह से बिहार के पुलिस अफसरों को मुम्बई में अपमान का सामना करना पड़ रहा है।
Niraj Kumar Singh, BJP MLA & relative of #SushantSinghRajput, raised the issue of the actor's death in Bihar Assembly & demanded CBI probe. RJD's Tejashwi Yadav supported his demand.
MLC Nutan Singh, wife of Niraj Kumar Singh, raised the same demand in Legislative Council.
— ANI (@ANI) August 3, 2020
भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार नीरज सिंह ने बिहार विधानसभा में सुशांत प्रकरण की जांच सीबीआई के हवाले करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी उनका समर्थन करते हुये इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। नीरज सिंह की पत्नी विधान पार्षद् नूतन सिंह ने भी बिहार विधान परिषद् में सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने का मुद्दा उठाया।
इधर बिहार के मंत्री संजय झा ने मुम्बई में पटना के सिटी एसपी आईपीएस बिनय तिवारी को जबरिया होम क्वारैंटाइन करने पर गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पहले भी चार अफसर सुशांत प्रकरण की जांच के लिये मुम्बई गये थे। उनको क्वारैंटाइन नहीं किया गया लेकिन एसपी को जबरन रात 11 बजे हो क्वारैंटाइन कर दिया गया। पूरा देश देख रहा है कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार और पुलिस किस तरह का काम कर रही है। उन्हें इसका जवाब देना होगा।
4 Bihar Police officers are already in Mumbai, they also went there on a flight but were not quarantined. We sent an IPS officer to speed up the probe but he was quarantined when he started his investigation: Bihar Minister Sanjay Jha on #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/b9gps9EQ5R
— ANI (@ANI) August 3, 2020
बहररहाल इस मामले को लेकर जिस तरह से मुम्बई पुलिस बिहार पुलिस के सामने रोड़ा बनकर खड़ी हो गई है उससे साफ है कि महाराष्ट्र सरकार को इस केस में बिहार पुलिस या किसी दूसरे की इंट्री मंजूर नहीं है। एक तरह से यह पूरा मामला सीबीआई की ओर ही बढ़ता दिख रहा है। खासकर रविवार देर रात सुशांत केस की जांच को लेकर मुम्बई पहुंचे पटना एसपी बिनय तिवारी को देर रात जबरिया होम क्वारैंटाइन करने के बाद बिहार डीजीपी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुम्बई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के बयानों के बाद।
मुम्बई के पुलिस कमिश्नर ने सुशांत प्रकरण में निर्लज्जता की सारी हदें पार करते हुये कहा- बिहार पुलिस को इस मामले की जांच का अधिकार था ही नहीं। अगर उनके पास कोई कम्प्लेन आई थी तो उन्हें वह कम्प्लेन मुम्बई पुलिस को ट्रांसफर करना चाहिये था। हम इस मसले पर कानूनी सलाह ले रहे हैं कि क्या बिहार पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिये। ये उचित नहीं है।
Mumbai Police investigation is progressing in the right direction, in a professional manner: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh on #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/z66MBnzXgR
— ANI (@ANI) August 3, 2020
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुये कहा- मुम्बई पुलिस इस मामले की जांच सही दिशा में कर रही है। अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं। सुशात की बहनों से बात की गई और उन्हें बुलाया गया लेकिन वे नहीं आईं। सुशांत के रिश्तेदारों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया। हमारी जांच की दिशा एकदम सही है। हमने 13 और 14 जून के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिये हैं। सुशांत के बैंक अकाउंट्स के डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं।
इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस के बर्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज 3 अगस्त सोमवार को कहा- यह जो कुछ हो रहा है और हुआ है वो ठीक नहीं है। यह राजनीति तो हो नहीं रही। मैंने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से इस मसले पर बात की है। उन्होंने महाराष्ट्र के सक्षम अधिकारियों से बात की है। यह अच्छा नहीं हुआ है, जो भी हुआ है। उन्हें समझना होगा कि बिहार पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
We are trying to speak with the DGP and other officials there. I don’t have more to say on this: Bihar DGP Gupteshwar Pandey on Patna Superintendent of Police Binay Tiwari quarantined in Mumbai#SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/EfAs70nrvX
— ANI (@ANI) August 3, 2020
इस मामले में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा- मैं महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करने की कोशिश कर रहा हूं। सुशांत सिंह मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे आइपीएस ऑफिसर सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने पटना से गये चारों पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग। उसके कुछ देर बाद ही मुंबई जिला प्रशासन की टीम ने कोरोना का हवाला देकर उनके हाथ पर मुहर लगा दी।