पाक क्रिकेटर दानिश बोले- प्रभु श्रीराम की इच्छा होगी तो अयोध्या आकर रामलला के दर्शन भी करूंगा

New Delhi : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एकबार फिर पाकिस्तान की जमीन से हिंदुओं की वकालत करके खलबली मचा दी है। उन्होंने न्यूज चैनल इंडिया टीवी से बात करते हुये कहा- अगर प्रभु श्रीराम की इच्छा होगी तो मैं जरूर अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिये भारत आऊंगा। इससे पहले मार्च में वे तब खबरों में आये थे जब शोएब अख्तर ने कहा था कि हिंदू होने की वजह से दानिश कनेरिया को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शोएब के इस बयान को दानिश ने सही करार दिया था।

बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री के भूमि पूजन के श्रीराम मंदिर को लेकर देश विदेश से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी श्रीराम मंदिर को लेकर कुछ ट्वीट्स किये थे। अब कनेरिया ने कहा है – अगर भगवान राम की इच्छा होगी, तो मैं जरूर भारत में रामलला के दर्शन के लिये आऊंगा। पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले महज दूसरे हिंदू क्रिकेटर कनेरिया ने राम मंदिर के भूमि पूजन के समय ट्वीट किया था कि पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिये आज ऐतिहासिक दिन है।
इंडिया टीवी को दिये इंटरव्यू में कनेरिया ने कहा- मैं एक धार्मिक आदमी हूं, मैं डिवोटेड हिंदू हूं और हमेशा मैंने भगवान राम के दिखाये रास्ते पर चलने की कोशिश की है। बचपन से हम लोगों ने रामायण देखी है, मैं भगवान राम की पूजा करता हूं। भूमि पूजन के समय मैंने जो ट्वीट्स किये थे वो किसी को चिढ़ाने या दुख पहुंचाने के लिये नहीं था। मैं भगवान राम में विश्वास रखता हूं और इसलिए ही ट्वीट किया था। अगर भगवान राम चाहेंगे तो मैं भारत आकर जरूर दर्शन करूंगा।
टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये खेलना मेरे लिये गर्व की बात है। अपने देश के लिये खेलना, हिंदू क्रिकेटर होना, पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करना और अपनी टीम के लिये मैच जीतना मेरे जीवन की उपलब्धियां हैं और यह मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है। कनेरिया ने पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट मैच और 18 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

इससे पहले मार्च में दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर के उस बयान का समर्थन किया जिसमें शोएब ने कहा था कि हिंदू होने की वजह से दानिश के साथ नाइंसाफी होती थी। हालांकि, शोएब के इस बयान का जावेद मियांदाद जैसे क्रिकेटरों ने विरोध जताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *