New Delhi : नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार के के हालिया गलत फैसलों ने घाटी के युवाओं को फिर से गुमराह किया है। युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। हिंदुस्तान के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2012, 2013 और 2014 में बमुश्किल किसी युवा ने गलत रास्ते का सहारा लिया था। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां एक सार्वजनिक सभा में कहा कि 12-13 साल की अवधि में नाममात्र के युवक भी गुमराह नहीं हुये। अब इन बारह तेरह वर्षों के मामलों की इन महीनों में गुमराह होनेवाले युवकों से तुलना की जा सकती है।
NC President Dr Farooq Abdullah Sb & Vice-President Omar Abdullah Sb received warm welcome at Jammu HQ today. The support is heartwarming… pic.twitter.com/TWGKI8Ja8J
— Mohammad Khalil Bandh (@MKBandh) November 6, 2020
Valley's youth being pushed to pick up arms again: Omar Abdullah https://t.co/Y4rhXw36xO pic.twitter.com/iCl6FaLASw
— The Times Of India (@timesofindia) November 6, 2020
उन्होंने कहा कि एक साल पहले गलत रास्ते पर जानेवाले युवकों की जो संख्या थी पिछले एक महीने में उससे ज्यादा युवक गलत रास्ते पर चले गये हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने से, जो लोग भारतीय प्रशासन से परेशान थे, उन्हें पूरी तरह से देश के बाकी हिस्सों में आत्मसात कर लिया जायेगा। लेकिन मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि इसके बाद, ये लोग पहले से कहीं ज्यादा अलग-थलग पड़ गये हैं।
उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के दृश्यमान विकास के बारे में पूछा। उन्होंने कहा- विकास कार्य कहां हैं? इस तरह की परियोजनाओं को शुरू करने के लिये एक वर्ष, तीन महीने का समय पर्याप्त है। हम हमेशा कहते हैं कि यह गलत धारणा के तहत नहीं है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने से सभी समस्याएं हल हो जायेंगी। यह जम्मू-कश्मीर के लिये सबसे बड़ा गलत रास्ता है। हम अपनी ही जमीन पर सुरक्षित नहीं हैं।
अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान जाना चाहता तो उन्होंने 1947 में ऐसा किया होता। कोई भी इसे रोक नहीं सकता था। लेकिन हमारा राष्ट्र महात्मा गांधी का भारत है और भाजपा का नहीं है।