New Delhi : बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव में जरूर कुछ बड़ा घट रहा है। इसका सबूत नीतीश कुमार के भाषण हैं। बिहार सीएम नीतीश कुमार सामान्य रूप से अबतक बड़े शालीन भाषणों के लिए जाने जाते थे, लेकिन इस बार उनकी जुबान कई बार फिसलती नजर आ रही है। कभी वो अपनी रैली में विरोधी नारे लगा रहे लोगों पर गुस्साते नजर आ रहे हैं तो कभी निजी आक्षेप लगाते नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर निजी कमेंट किए हैं। नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा के दौरान मंच से कहा कि आठ-नौ बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करे चले हैं। अब नीतीश अपने इस बयान को लेकर घिर गए हैं।
लालू यादव की संतानों को लेकर दिया गया ये बयान बताता है कि नीतीश कुमार अपना आपा पूरी तरह खो चुके हैं। चुनावी हार जीत अलग बात है पर इस तरह के व्यक्तिगत आरोप जताता है कि अंदर बहुत बौखलाहट है! pic.twitter.com/KDS9xFSmDt
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 27, 2020
#WATCH हमारे बहाने नीतीश जी PM जी को निशाना बना रहे हैं,PM जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी,गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें।अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें:तेजस्वी यादव pic.twitter.com/uEtk75Hjn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020
"PM Has 6 Siblings": #TejashwiYadav On Nitish Kumar's "8-9 Children" Jibe https://t.co/WG7LRBVFj3#BiharElections pic.twitter.com/NyiNTVBVAa
— NDTV (@ndtv) October 27, 2020
Nitishkumar has betrayed Bihar and now BJP is betraying Nitishkumar ! pic.twitter.com/gZA884DIMW
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) October 26, 2020
लोग 8-9 बच्चे पैदा करते रहते हैं, बेटी पर भरोसा ही नहीं। कई बेटियाँ हो गई, तब बेटा हुआ।
आप सोच लीजिए …कैसा बिहार बनाना चाहते हैं? अगर यही लोगों का आदर्श है, तो सोच लीजिए क्या बुरा हाल होगा। कोई पूछने वाला नहीं रहेगा, सब बर्बाद हो जाएगा इसलिए हम आपके बीच में आए हैं: नीतीश कुमार pic.twitter.com/U2qsym1BeE
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 26, 2020
यह एक सर्वविदित तथ्य है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 9 बच्चे हैं। 2015 में नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। तभी लालू के 9 बच्चे ही थे। अब लोग सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार से पूछ रहे हैं कि क्या 2015 में उनको नहीं पता था क्या कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कितने बच्चे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाषणों में नीतीश कुमार का ये सब कह जाना उनकी बौखलाहट को दिखा रहा है। स्थानीय मीडिया लगातार रिपोर्ट कर रही है कि तेजस्वी की सभाओं में भीड़ काफी बढ़ रही है। ऐसे में एनडीए खेमा चिंतित है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार को भी अपनी कुर्सी के जाने का खतरा दिख रहा है।
नीतीश कुमार की इस बयानबाजी को लेकर मीडिया ने तेजस्वी यादव की राय भी जाननी चाही। तेजस्वी ने जहां इसे महिला विरोधी बयान बताते हुए अपनी मां राबड़ी देवी का अपमान बताया, वहीं उन्होंने इससे पीएम मोदी को भी जोड़ दिया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे बहाने पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी भी 6-7 भाई बहन हैं। तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुछ भी कहें वह उसे आशीर्वाद की तरह लेंगे। (साभार- LIVE BIHAR)