नीतीश ने कहा- लोग बेटे के लिये 7-8 बेटी पैदा कर गये, तेजस्वी बोले- यह वार 7 भाई-बहनोंवाले PM मोदी पर है

New Delhi : बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव में जरूर कुछ बड़ा घट रहा है। इसका सबूत नीतीश कुमार के भाषण हैं। बिहार सीएम नीतीश कुमार सामान्य रूप से अबतक बड़े शालीन भाषणों के लिए जाने जाते थे, लेकिन इस बार उनकी जुबान कई बार फिसलती नजर आ रही है। कभी वो अपनी रैली में विरोधी नारे लगा रहे लोगों पर गुस्साते नजर आ रहे हैं तो कभी निजी आक्षेप लगाते नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर निजी कमेंट किए हैं। नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा के दौरान मंच से कहा कि आठ-नौ बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करे चले हैं। अब नीतीश अपने इस बयान को लेकर घिर गए हैं।

यह एक सर्वविदित तथ्य है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 9 बच्चे हैं। 2015 में नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। तभी लालू के 9 बच्चे ही थे। अब लोग सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार से पूछ रहे हैं कि क्या 2015 में उनको नहीं पता था क्या कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कितने बच्चे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाषणों में नीतीश कुमार का ये सब कह जाना उनकी बौखलाहट को दिखा रहा है। स्थानीय मीडिया लगातार रिपोर्ट कर रही है कि तेजस्वी की सभाओं में भीड़ काफी बढ़ रही है। ऐसे में एनडीए खेमा चिंतित है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार को भी अपनी कुर्सी के जाने का खतरा दिख रहा है।
नीतीश कुमार की इस बयानबाजी को लेकर मीडिया ने तेजस्वी यादव की राय भी जाननी चाही। तेजस्वी ने जहां इसे महिला विरोधी बयान बताते हुए अपनी मां राबड़ी देवी का अपमान बताया, वहीं उन्होंने इससे पीएम मोदी को भी जोड़ दिया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे बहाने पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी भी 6-7 भाई बहन हैं। तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुछ भी कहें वह उसे आशीर्वाद की तरह लेंगे। (साभार- LIVE BIHAR)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *