New Delhi : Nirbhaya Case के चारों दोषियों विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय को फांसी देने के लिएचौथी बार डेथ वारंट जारी हुआ है। फांसी 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी होगी। दिल्ली सरकार की अर्जी पर गुरुवार को दिल्ली कीपटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा की अदालत नया डेथ वारंट जारी किया।
कोर्ट द्वारा जारी डेथ वारंट पर निर्भया की मां ने कहा कि उम्मीद है यह चारों दोषियों को फांसी की अंतिम तारीख होगी। डेथ वारंट परसुनवाई के दौरान जज धर्मेंद्र राणा ने कहा कि सभी दोषियों के सभी उपाय खत्म हो चुके हैं। बचाव पक्ष ने भी यह माना है। वकील ने कहाकि कि अक्षय की दया याचिका को छिपाया जा रहा है। जो दया याचिका खारिज हुई थी, वह अधूरी थी। इसके बाद दूसरी दयायाचिका पूरी जानकारी के साथ दायर की गई। उसे छिपाया जा रहा है।
कोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन को कहा कि अक्षय की दया याचिका का आपने क्या किया इसकी जानकारी उनके वकील को दें।
इससे पहले बुधवार को ही कोर्ट में लोक अभियोजक ने कहा है कि अब चारों दोषियों के सभी उपाय पूरे हो चुके हैं। लिहाजा उनकोनोटिस जारी करने की जरूरत नहीं है। इस पर अदालत ने कहा कि संविधान में जीने का अधिकार दिया गया है और दूसरे पक्ष को भीसुनना चाहिए, इसलिए दोषियों को नोटिस जारी किया जाता है। चारों दोषियों के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है। अभी तकइस मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए तीन बार डेथ वारंट जारी हो चुके हैं।
बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह) को फांसी देने के लिएदिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट अब तक तीन बार डेथ वारंट जारी कर चुका है। बावजूद इसके कानूनी अड़चनों के चलते फांसी कीसजा पर अमल नहीं किया जा सका है। ऐसे में निर्भया के माता–पिता की याचिका पर अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट चौथी बारडेथ वारंट जारी हुआ है।
वहीं, गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया कांड के दोषी पवन कुमार की दया याचिका को ठुकरा दिया है। वकील एपी सिंह नेसोमवार को पवन की ओर से दया याचिका दायर की थी। राष्ट्रपति मुकेश, विनय और अक्षय की दया याचिका पहले ही ठुकरा चुके हैं।