New Delhi : सुशांत केस में पल-पल नये खुलासे हो रहे हैं। टेलीविजन न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बात करते हुये एम्बूलेंस के ड्राइवर ने कहा वहां बहुत अफरातफरी थी। उन्होंने कहा कि कई बार फैसलों में उलझन हो रही थी। अभी तक सुशांत के लॉस्ट सीन को लेकर कई तरह की कान्स्पीरेसी थ्योरी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सुशांत मामले के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पॉलिटकल संरक्षण प्राप्त है और बिहार पुलिस से छिपने में भी इसी पालिटकल पहुंच की वजह से उसे मुम्बई पुलिस का सहयोग मिल रहा है।
How can probe of such a case be obstructed by keeping people in quarantine?…It appears that somehow Mumbai Police doesn't want truth to come out. If quarantine continues probe will be meaningless. Evidence will be compromised: Vikas Singh, #SushantSinghRajput's father's lawyer https://t.co/mT8k5BkVUr pic.twitter.com/rpxKdUdjy2
— ANI (@ANI) August 3, 2020
बहरहाल एक न्यूज चैनल से बात करते हुये एम्बुलेंस के ड्राइवरों ने कहा- जब हम मौका ए वारदात पर पहुंचे तो सुशांत की बॉडी को कपड़े से रैप किया जा चुका था। फिर हमलोगों को कहा गया बॉडी को लेकर नानावटी हॉस्पिटल जाओ। हमलोग वहां से रवाना हो गये लेकिन रास्ते में एकाएक कहा गया कि नहीं नानावटी हॉस्पिटल नहीं जाना है। तुमलोग बॉडी को लेकर कूपर हॉसपिटल पहुंचो और फिर हमलोग कूपर चले गये।
इधर इस मामले में रिया चक्रवर्ती के ठिकाने का पता पटना पुलिस ने लगा लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पटना पुलिस जब से मुम्बई पहुंची है तब से रिया अपने तीन ठिकाने बदल चुकी है। अब रिया पर पटना पुलिस की सख्त निगहबानी है। अगर मुम्बई पुलिस का सपोर्ट होता तो हालात दूसरे होते लेकिन सपोर्ट न मिलने के बाद भी रिया पर बड़ी कार्रवाई को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
One OP Singh,brother-in-law of #SushantSinghRajput had sent some messages to DCP Zone 9 regarding the matter. DCP had requested OP Singh that written complaint is mandatory. OP Singh wanted this to be resolved informally to which he was told that it wasn't possible: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 3, 2020
वैसे सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज 1 अगस्त को एक वीडियो संदेश जारी कर मुम्बई पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये। उन्होंने कहा- 25 फरवरी को मुम्बई पुलिस से शिकायत की थी। इसमें आशंका व्यक्त की थी कि सुशांत के साथ कुछ गलत हो सकता है। उस वक्त मुम्बई पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। फिर जून में जब बेटा सुशांत नहीं रहा तो पुलिस से कहा कि आप मेरे फरवरी वाले आरोप पर ही कार्रवाई कीजिये। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया जिससे एहसास हो कि मुझे न्याय मिलेगा।
फिर मैंने पटना लौटने के बाद राजीव नगर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई और इंसाफ मांगा। मेरी शिकायत पर बिहार पुलिस हरकत में आई। तो मुम्बई पुलिस को सहयोग करना चाहिये। सभी लोगों को इंसाफ दिलाने में बिहार पुलिस की मदद करनी चाहिये। इधर राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा – नीतीश सरकार के ढुलमुल रवैये की वजह से बिहार के पुलिस अफसरों को मुम्बई में अपमान का सामना करना पड़ रहा है।
WHO & ICMR guidelines and SOPs are same for all. No one is forced into anything. People can be quarantined either at hotels or placed in home quarantine. SOP was followed. I think it was not forced: Mumbai Mayor Kishori Pednekar on quarantine of Bihar Police officer #VinayTiwari https://t.co/mT8k5BkVUr pic.twitter.com/5j2etgSMfJ
— ANI (@ANI) August 3, 2020
भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार नीरज सिंह ने बिहार विधानसभा में सुशांत प्रकरण की जांच सीबीआई के हवाले करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी उनका समर्थन करते हुये इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। नीरज सिंह की पत्नी विधान पार्षद् नूतन सिंह ने भी बिहार विधान परिषद् में सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने का मुद्दा उठाया।