New Delhi : देश में 24 घंटे में संक्रमण के 32,607 नये मामलों की पुष्टि हुई है। यह हर दिन सामने आने वाले आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। वहीं, मंगलवार को 29 हजार 917 मरीज और सोमवार को 28 हजार 178 केस सामने आये थे। महाराष्ट्र में बुधवार को 7975 नये मरीज मिले। देश में संक्रमण के कुल मामले 9 लाख 70 हजार 179 हो गये हैं।
वहीं, बुधवार को बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल संक्रमित मिले। इसके साथ दो दिन में भाजपा ऑफिस में 25 लोग पॉजिटिव मिले। संजय की पत्नी मंजू चौधरी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी होम क्वारैंटाइन में हैं। बिहार राजभवन परिसर में भी 20 लोग संक्रमित मिले हैं।
Kerala: A #COVID19 treatment centre with over 1000 beds has been set up at Calicut University in Malappuram. K Gopalakrishnan, District Collector, Malappuram says, "Patients who have tested positive but don't have any symptom will be treated here." (15.07.2020) pic.twitter.com/VWV2DGNwci
— ANI (@ANI) July 15, 2020
बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉक डाउन है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे। बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉक डाउन लगाया गया है। राज्य, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी नगर निकायों में यह प्रभावी है। लॉक डाउन -5 के दौरान धार्मिक स्थलों और पार्कों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल-कूद समेत तमाम भीड़भाड़ वाले आयोजन नहीं होंगे। बाजार और मॉल भी नहीं खुलेंगे। लॉक डाउन के दौरान सिर्फ राशन, दूध, सब्जी और फल के साथ मीट-मांस की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
3176 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka today of which 1975 cases are from Bengaluru, taking the total number of cases to 47253. Death toll rises to 928 after 87 deaths were reported today: State Health Department pic.twitter.com/WRt194hxyU
— ANI (@ANI) July 15, 2020
इधर दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 36 लाख 6 हजार 960 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 79 लाख 56 हजार 981 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 84 हजार 102 की जान गई है।